ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर शनिवार (15 जून 2024) को रुद्रप्रयाग के समीप रैंतोली में एक वाहन दुर्घनाग्रस्त होकर 250 मीटर गहरी खाई में अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरा। इस भीषण हादसे में 14 पर्यटकों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की मौत जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग और दो की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है। सीएम धामी ने इस हादसे में दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते शुक्रवार की देर रात्रि को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अलग-अलग स्थानों के 23 युवाओं का दल टेंपो- ट्रेवलर में चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला की ट्रेकिंग के लिए रवाना हुआ था। दुर्घटना की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। वहीं हादसे के दौरान वाहन में सवार अधिकांश यात्री भी नींद में थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को लगभग 11.30 बजे वाहन रुद्रप्रयाग के निकट रैंतोली में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने आरसी पैरापिट तोड़कर सीधे गहरी खाई में अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरा। दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही प्रशासन, पुलिस, जिला आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान में जुट गईं।
रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचे बचाव दल को 10 लोग मृत मिले। रेस्क्यू टीम ने गंभीर रूप से 16 घायलों को लगभग दो घंटे में गहरी खाई से सड़क तक पंहुचाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जबकि सात घायलों की गंभीर स्थिति के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा में संचालित हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषकेश रेफर किया गया। दुर्घटना की सूचना पर डीएम व एसपी के नेतृत्व में घायलों को यथाशीघ्र उपचार दिलाया गया और कम से कम समय में गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाइवे पर रैतोली के पास टेम्पो ट्रैवलर की दुर्घटना में रेस्क्यू अभियान निरंतर जारी है। अब तक कुल 6 घायलों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर AIIMS ऋषिकेश में भिजवाया गया है।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/sJ3AeOOza2
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 15, 2024
बताया जा रहा है, हादसे का शिकार वाहन चारधाम यात्रा का नहीं था, इसलिए वाहन का ट्रिप कार्ड नहीं बनाया गया था। इसके अलावा यात्रियों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब ब्रहमपुरी में वाहन को रजिस्ट्रेशन के लिए रोका गया, तो चालक ने चोपता तुंगनाथ ट्रिप पर जाने की बात कही। जिस पर वाहन को चेक पोस्ट से छोड़ दिया गया।
वाहन में सवार सभी युवा थे। जो चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला की यात्रा पर निकले थे। वाहन हरियाणा का बताया जा रहा है। जिसका एक साल पहले ही रजिस्ट्रेशन किया गया था। वाहन के सभी डाक्यूमेंट्स पूरे थे और वाहन में पर्यटकों का दल दिल्ली से रवाना हुए था।