आज मंगलवार (31 मई 2022) को चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है। इस दौरान मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सीएम पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी के बीच माना जा रहा है। चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी समेत कुल चार उम्मीदवार मैदान में है। कांग्रेस से महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार उर्फ ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी उपचुनाव में ताल ठोंक रहे है।
उत्तराखंड के चंपावत में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मतदान के शुरुआती दो घंटे में 34 फीसदी वोट पड़ चुके है। उल्लेखनीय है, कि फरवरी माह में हुए विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे। ऐसे में चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने आगे आये और उन्होंने सीएम के लिए विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 14 फरवरी को हुए मतदान के सात हफ्ते बाद 31 मई को चंपावत में दूसरी बार मतदान हो रहा है।
Uttarakhand | As per the election office, 33.96% voter turnout recorded till 11 AM in Champawat assembly by-election; voting started at 7 am. pic.twitter.com/boxuEj7CkA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 31, 2022
चंपावत उप चुनाव को लेकर विधानसभा सीट में 14 बूथ अति संवेदनशील घोषित किए गए है। जबकि 18 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी बूथों की गहनता से समीक्षा की है। इन बूथों में चुनाव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र में कुल 96213 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राजनीतिक समीक्षक का अनुमान है, कि कांग्रेस अपनी सम्पूर्ण ताकत झोंककर चंपावत उपचुनाव में दमदार मुकाबला करने उतरी है। चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तक ने मोर्चा संभाला था। फिलहाल चंपावत उपचुनाव की तमाम अनिश्चितताओं के बावजूद भी उपचुनाव के परिणामों को लेकर खास संशय नहीं है। हालाँकि मुकाबले के नतीजे के बाद ही ये स्पष्ट हो पायेगा कांग्रेस का इरादा पूरा पाएगा या नहीं ? तीन जून को वोटों की मतगणना के बाद इसका उत्तर सामने आ पायेगा।