शुक्रवार (21 अक्टूबर 2022) को पृथ्वी के साक्षात बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद ऊर्जावान और उत्साहित नजर आए। उल्लेखनीय है, कि बेहद विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाली केदार घाटी में जहां स्वयं युवा भी थका हुआ अनुभव करते है। वहीं प्रधानमंत्री के चेहरे पर शिकन व थकान दूर-दूर तक नहीं थी। पीएम मोदी की ऊर्जा, और उत्साह युवाओं में नई चेतना का संचार कर रहा था।
#WATCH | PM Narendra Modi performs 'puja' at the Kedarnath Dham
(Source: DD) pic.twitter.com/9i9UkQ5jgr
— ANI (@ANI) October 21, 2022
गौरतलब है, कि 72 वर्ष की आयु में भी प्रधानमंत्री मोदी इतने फिट है, कि केदारनाथ धाम में वे पैदल हेलीपैड से मंदिर पहुंचने के दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बेहद तेज गति से चल रहे थे। वहीं, बदरीनाथ में भी पीएम मोदी सीएम धामी और राज्यपाल से तेज चलते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा पीएम मोदी की पोशाक भी आकर्षण का केंद्र बनी रही।
VIDEO: PM Shri @narendramodi ji lays foundation stone of the Kedarnath Ropeway Project at Kedarnath Temple, #Uttarakhand#ModiInDevBhumi pic.twitter.com/IvC4E0aktJ
— Durgesh Thakur (@CGDurgeshThakur) October 21, 2022
जानकारी के लिए बता दें, बाबा केदार के परम भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को छठवीं बार केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन और विधिवत पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी 7 बजकर 55 मिनट पर केदारनाथ पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य नेता व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने बाबा केदार का आशीर्वाद लिया और फिर धाम में निर्माण कार्यों का निरिक्षण किया।
PM Modi interacts with workers engaged in development projects at Kedarnath
Read @ANI Story | https://t.co/vuMYVUro9M#PMModi #KedarnathDham #ModiKedarnathVisit pic.twitter.com/cWqkAsoEJ1
— ANI Digital (@ani_digital) October 21, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने 11.30 बजे श्री बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र के अंतिम गांव माणा में जाकर जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री की जनसभा माणा गांव स्थित आर्मी कैंपस के सपीम आयोजित की गई। पीएम मोदी की जनसभा में मुख्य रूप से देश के अंतिम गांव माणा के भोटिया जनजाति के ग्रामीण और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन का शुभारंभ ‘जय बदरी विशाल’ और बाबा केदार के उद्घोष के साथ किया। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए संकेतो में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा, कि हमारे देश को गुलामी की जंजीरों ने ऐसा जकड़ रखा है, कि कुछ लोग विकास के कार्यों पर भी सवाल उठाते है।
प्रधानमंत्री ने कहा, कि पहले देश में अपनी ही संस्कृति को लेकर हीन भावना थी, लेकिन अब बद्रीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, काशी विश्वनाथ, उज्जैन, अयोध्या जैसे श्रद्धा के केंद्र अपनी भव्यता को दर्शा रहे है। उन्होंने कहा, कि देश में अब गुलामी की मानसिकता को समाप्त करने की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा, कि पहले की सरकारों ने सीमांत के नागरिकों के सामर्थ्य को उन्हीं के विरुद्ध इस्तेमाल किया है, लेकिन आज सीमांत क्षेत्र के निवासी संतोषजनक स्थिति में है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में जानकारी दी, कि 25 वर्ष पूर्व भी माणा में मैंने उत्तराखंड भाजपा की कार्य समिति की बैठक बुलाई थी। उस वक्त कुछ कार्यकर्ता मुझसे नाराज भी हुए थे, कि इतनी दूर बैठक क्यों बुलाई गई। उस समय मैंने कहा था, जिस दिन उत्तराखंड भाजपा के दिल में माणा गांव के लिए स्थान बन जायेगा, उस दिन वहां के लोगों के दिलों में भाजपा की जगह बन जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा, कि माणा में टूरिज्म का नया युग शुरू हो गया है। इन परियोजनाओं के अस्तित्व में आने के बाद पर्यटक और तीर्थयात्री केवल बद्रीनाथ से वापस नहीं जाएंगे। मैं वो स्थिति जरूर ला दूंगा, जब पर्यटक माणा से माणा पास तक जाकर सैर कर सकेंगे।
Uttarakhand | The road to be constructed from Mana to Mana Pass will help promote tourism. I will ensure that no tourists return from here without visiting the border village of Mana: PM Modi at Mana village pic.twitter.com/eswhJ2cxmB
— ANI (@ANI) October 21, 2022
इसके अलावा पीएम मोदी ने नागरिकों से स्थानीय उत्पादों पर खर्च करने की अपील की। उन्होंने कहा, ”लोकल फॉर वोकल की तरह ही आज मैं आपसे एक संकल्प की प्रार्थना करता हूँ- आप जितना भी खर्च करते है, उसका कम से कम 5 प्रतिशत स्थानीय उत्पाद पर खर्च कीजिए।”
I appeal to all tourists in the country to spend at least 5% of their travel budget on buying local products: PM Modi at Mana village in Uttarakhand pic.twitter.com/Iw9ieyzgGv
— ANI (@ANI) October 21, 2022
अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री ने सभी को दीपावाली की शुभकामनाएँ दी और जय बाबा केदार व जय बद्री विशाल के जयकारों के साथ अपना संबोधन समाप्त किया। इसके बाद जनसभा स्थल मोदी-मोदी के जयकारों को गूंज उठा। बता दें, पीएम मोदी ने केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं माणा में 3400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएँ शामिल है।