मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (7 जून 2022) को पजितिलानी विकास खंड कलसी में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सीएम धामी ने बांका जौनसार के स्थानीय लोगों के साथ नृत्य भी किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, कि हमने प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम बनाने का निर्णय किया है। संसाधनों का अभाव होने के बावजूद हम सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे है।
बांका जौनसार !
देवभूमि उत्तराखण्ड की पहचान यहाँ की समृद्ध लोकसंस्कृति है जो स्वयं में अद्भुत व मनमोहनक है।
आज कालसी क्षेत्र के पजिटीलानी में स्थानीय कार्यक्रम के दौरान यहाँ के लोकनृत्य में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/kaK2IiC1QE
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 7, 2022
पजिटिलानी कालसी में आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि जिस प्रकार से शरीर की गर्मी के बीच बारिश की फुहार जीवन को आनंद देती है, उसी प्रकार खेल भी हमारे जीवन की सभी उदासीनता और नीरसता को दूर कर देती है। उन्होंने कहा, कि इन्हीं सभी बातो के मद्देनजर हमने निकट भविष्य में प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम बनाने का विचार किया है। हमारे राज्य में संसाधनों की कमी के बावजूद मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ, कि हम सभी कार्यो को पूरा करेंगे।
"हमने प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम बनाने का फैसला किया है। संसाधनों का अभाव होने के बावजूद हम सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/Zpjxbm6QBW
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) June 7, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि मैं भी एक सामान्य परिवार से आता हूँ, और एक सैनिक का पुत्र हूँ। विधानसभा चुनाव से पहले सभी कह रहे थे, कि ये चुनाव हारा हुआ है, लेकिन हम दो तिहाई बहुमत के साथ पास हुए। सीएम धामी ने कहा, विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने पूरे राज्य में खूब चुनाव प्रचार किया, लेकिन मैं स्वयं का चुनाव हार गया। उन्होंने कहा, कि चुनाव हार जाने के बाद बचपन की खेल भावना ने मुझे और मजबूत किया।
LIVE : पर्वतीय मण्डल पजिटीलानी, कालसी में आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग https://t.co/hyLKDWuFen
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 7, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि आज हमारा देश शिक्षा, खेल, रक्षा और चिकित्सा समेत अन्य कई क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने इन आठ वर्षों में मध्यम वर्ग के जीवनयापन को और आसान बनाते हुए आयुष्मान योजना, हर घर पेयजल की सुनिश्चितता कर प्रणाली में सुधार जैसे अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए है।