प्रदेश में मानसून के आगमन के साथ ही भारी बरसात का भी दौर भी शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं मध्यम बारिश हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, राज्य में 5 और 6 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं अगले 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंबा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है।
Light & moderate rain on July 7 in the state with light to moderate rains in Garhwal region. While heavy to very heavy expected in Kumaon region on July 7,8,9: Bikram Singh, IMD Dehradun pic.twitter.com/i97EFvMLSw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 4, 2022
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 7 जुलाई को हल्की और मध्यम बारिश के साथ गढ़वाल क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होगी। जबकि 7,8,9 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी होने की संभावना है। बता दें, बीते 24 घंटे के भीतर देहरादून स्थित मोहकमपुर इलाके में 113 मिमी, मसूरी में 74.50 और ऋषिकेश में 46 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई।
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश तो कहीं मध्यम बारिश की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है।