युद्धग्रस्त यूक्रेन से किसी प्रकार जान बचाकर वर्तमान में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शरण लेने वाली यूक्रेनी महिला की सहायता करने को वाली रेडक्रॉस टीम के कार्यो की हर जगह प्रशंसा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते बुधवार रात को रेडक्रॉस टीम के चैयरमेन माधव जोशी व जिला अस्पताल के सीएमएस व सर्जन डा. एसडी सकलानी ने यूक्रेनी महिला की छह वर्षीय बच्ची का सफल ऑपरेशन कर अच्छाई की मिसाल पेश की है।
लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन व रूस के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच में पिछले महीने एक यूक्रेनी परिवार अपने चार बच्चों को लेकर उत्तरकाशी पंहुचा था। यूक्रेनी परिवार इन दिनो सैंज कुमालल्टी स्थित पायलट बाबा के आश्रम में शरण लिए हुए है। रिपोर्ट के अनुसार बीते मंगलवार देर रात को यूक्रेनी महिला की सबसे छोटी बेटी के पेट में अचानक तेज दर्द उठा। यूक्रेनी महिला के परिवार में अधिकांश सदस्य डॉक्टर है।
इस पर महिला के परिवार ने यूक्रेन में मौजूद अपने परिचितों से फ़ोन पर बात की। इस पर उनके फैमिली डॉक्टर ने अपेंडिस की शिकायत होने की कह कर बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाने का परामर्श दिया, लेकिन आर्थिक बदहाली से गुजर रहा यूक्रेनी परिवार के पास सामान्य अलट्रासांउड और दवाईयों के लिए भी पैसे नही थे। इस पर महिला अपनी बच्ची की जान बचने की खातिर मदद के लिए रेडक्रॉस कार्यालय पहुंची।
रेडक्रास कार्यालय में महिला की मुलाकात माधव प्रसाद जोशी से हुई। मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्काल महिला को सीएमओ डा. केएस चौहान के पास ले गए, और उन्होंने बच्ची के पेट में अपेंडिस की शिकायत होने की जानकारी दी। इसके बाद रेडक्रॉस के सदस्य संतोष सकलानी ने महिला की बेटी के नाम से अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करवाया और अल्ट्रा साउंड की फीस जमा कर बच्ची की जांच करवाई। बच्ची के ऑल्टासांउड के बाद जब चिकित्सकों ने बच्ची के ऑपरेशन तत्काल किये जाने की जानकारी महिला को दी।
डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन की जरुरत बताये जाने के बाद महिला बेहद परेशान हो गई। यूक्रेनी महिला की परेशानी भांप कर रेडक्रॉस के चैयरमैन माधव जोशी व आकाश भट्ट सीएमएस डा. एसडी सकलानी के पास पहुंचे और उनसे मानवीय सहायता मांगी। जिस पर सीएमएस ने बड़ा दिल दिखते हुए पूर्ण सहयोग देकर निशुल्क ऑपरेशन की बात कही। इसके बाद डा. एसडी सकलानी द्वारा रात 8 बजे यूक्रेनी बच्ची का सफल ऑपरेशन कर उसकी जांन बचा दी।
जब बच्ची के सफल ऑपरेशन की जानकारी महिला ने यूक्रेन में परिवार के सदस्यों को दी, तो वे भी काफी खुश हुए और रेडक्रॉस व अस्पताल प्रशासन का आभार जताया। चैयरमैन माधव जोशी ने कहा, कि रेडक्रॉस के राज्य प्रतिनिधि जुगल किशोर, नवीन रावत, डा. अशोक ठाकुर ने इस कार्य में उनकी बेहद मदद की है। वहीं इस कार्य के लिए डीएम अभिषेक रूहेला सहित स्थानीय निवासियों ने अस्पताल प्रशासन और रेडक्रॉस टीम के कार्यो की सराहना की है।