उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर पर्वतीय जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके साथ पहाड़ी इलाको में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। वहीं गर्मी से त्रस्त लोगों के लिए अच्छी खबर है, कि राज्य में इस साल मानसून दस जून तक दस्तक दे सकता है।
पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। पर्वतीय जिलें चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बन रहे है। वहीं राजधानी देहरादून में मौसम साफ बने रहने की संभावना है। इसके परिमाणस्वरूप अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) ने बीते दिनों जारी अपनी रिपोर्ट में संभावना व्यक्त करते हुए कहा था, कि सामान्य तौर पर उत्तराखंड में 21 जून के बाद मानसून दस्तक देता है, लेकिन इस वर्ष पड़ रही भीषण गर्मी से मानसून के वक्त से पहले पहुंचने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, 28 मई के बाद प्री-मानसून की बारिश शुरू होने की आशंका जताई जा रही है, और 10 जून के बाद मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी।