मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बुधवार (29 दिसंबर) को खटीमा में ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ और ‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है, कि ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ राज्य का पहला ऐसा इकोटूरिज्म क्षेत्र होगा, जहां पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे।
इसके साथ ही रोमांच के शौकीन पर्यटको को आकर्षित करने के लिए ‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ जो देश का पहला क्रोकोडाइल ट्रेल है, जहां पर पर्यटक बेहद निकटता से मगरमच्छ की खूंखार प्रजाति ‘मार्श’ को सुरक्षित माहौल में देख सकते है।
‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ और ‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ दोनों योजनाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूर्व में घोषित ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ से जुड़ी हुई है। इसके योजना के अंतर्गत स्थानीय निवासियों की आर्थिकी को वनों एवं वन्य जीवों से जोड़कर स्वरोजगार के नए अवसर पैदा करने के प्रयास किए जा रहे है।
तराई पूर्वी वन विभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने अमर उजाला को जानकारी देते हुए बताया, कि वृहद वन क्षेत्र से घिरे खटीमा के निवासियों को पर्यावरण संरक्षण के साथ किस प्रकार से स्वरोजगार के साथ जोड़ा जाए, इस दिशा में एक आधुनिक योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है।
उन्होंने बताया, कि सुरई इकोटूरिज्म जोन और ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल योजना का निर्माण और विकास कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि खटीमा सिटी फॉरेस्ट और चुका प्रवासी पक्षी केंद्र के विकास की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि आज हमने राज्य में पर्यटन के क्षेत्र को नया आयाम देते हुए खटीमा के ‘सुरई इको-टूरिज्म जोन’ में जंगल सफारी का शुभारंभ किया। उत्तराखंड में यह अपने आप में पहला और अनूठा स्थान है, जहां पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे।
भविष्य में 'सुरई इको-टूरिज्म जोन' से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अनेकों अवसर पैदा होंगे जिससे स्थानीय युवाओं और अर्थव्यवथा को प्रोत्साहन मिलेगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 29, 2021
सीएम धामी ने ट्विटर सन्देश में लिखा, कि भविष्य में ‘सुरई इको-टूरिज्म जोन’ से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अनेकों अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय युवाओं और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा। सीएम धामी ने कहा, कि खटीमा में क्रोकोडाइल सफारी के शुरू होने से पर्यटन क्षेत्र को लाभ मिलेगा, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
आज खटीमा में क्रोकोडाइल सफारी का शुभारंभ किया। क्रोकोडाइल सफारी के शुरू होने से पर्यटन क्षेत्र को लाभ मिलेगा साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।#Khatima pic.twitter.com/HQmIpRbVq3
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 29, 2021