‘जन की बात’ के ओपिनियन पोल में देवभूमि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा बनती हुई दिखाई दे रही है। बता दे, उत्तराखंड चुनाव से पूर्व तकरीबन सभी ओपिनियन पोल्स में भाजपा को ही बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में पत्रकार प्रदीप भण्डारी ने इंडिया न्यूज पर आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का ओपिनियन पोल जारी किया।
CM धामी 40 फीसदी नागरिकों की पसंद
ओपिनियन पोल जारी करते हुए प्रदीप भंडारी ने न्यूज चैनल कार्यक्रम के दौरान कहा, कि मेरी टीम और मैंने स्वयं लगातार उत्तराखंड के कोने-कोने में जाकर मतदाताओं से सटीक चुनावी आंकड़े एकत्रित किये है। पत्रकार प्रदीप भण्डारी ने उत्तराखंड विधानसभा के ओपिनियन पोल जारी करते हुए दिखाया, कि वर्तमान आंकड़ों के अनुसार बीजेपी की सत्ता में फिर से वापसी हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक, पुष्कर धामी 40%, हरीश रावत 30%, अनिल बलूनी 20%, अजय कोठियाल 9% और अन्य 1% को बतौर सीएम जनता की पसंद बताया गया।
जन की बात – इंडिया न्यूज ओपिनियन पोल: उत्तराखंड चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें?
बीजेपी 35-38
कांग्रेस 27-31
आप 1-6
अन्य 0-2@IndiaNews_itv@pradip103#UKPollwithPradeep pic.twitter.com/0OIQZgHm8m— Jan Ki Baat (@jankibaat1) December 24, 2021
पर्वतीय क्षेत्रों में भाजपा के वोट प्रतिशत में इजाफा
‘जन की बात’ के ओपिनियन पोल में कहा गया, कि पर्वतीय इलाको में भाजपा के वोट शेयर के ग्राफ में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी से बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सर्वे के अनुसार उत्तराखंड में होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
सर्वे में बीजेपी को 34-38 सीट मिलने का अनुमान
‘जन की बात’ ओपिनियन पोल के 21 दिसंबर, 2021 से 9 जनवरी, 2022 के बीच लगभग 5000 के सैम्पल साइज में किए गए सर्वे में बीजेपी 35-38 सीटें पाकर उत्तराखंड में सरकार बनाते हुए नजर आ रही है ,वहीं कांग्रेस 27-31 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही है। जबकि AAP को आश्चर्यजनक रूप से 1-6 एवं अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है। वोट प्रतिशत के मामले में तीनों पार्टियाँ क्रमशः (भाजपा) 38%, (कांग्रेस) 36% और (आप) 13% पर रह सकती है। सर्वे के दौरान 40 फीसदी लोगों ने वर्तमान धामी सरकार के कार्यकाल को बेहतर बताया है।
'There is no anti incumbency against the BJP govt in Uttar Pradesh' – Senior Political Analyst and Author Shantanu Gupta on Pradeep Bhandari's Opinion Poll on Uttar Pradesh. Watch his full take here : #UPPollWithPradeep #YogiWillBeBack@shantanug_ @pradip103 @IndiaNews_itv pic.twitter.com/qqXPP0Yvj1
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) January 15, 2022
2017 के चुनाव में बीजेपी को मिला था ‘प्रचंड’ बहुमत
70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा में 2017 चुनावो के दौरान बीजेपी ने 57 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार का गठन किया था। वहीं सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को महज 11 विधायकों पर संतोष करना पड़ा था। इसके अलावे दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत दर्ज की थी, जबकि अन्य राजनीतिक दल अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।