उत्तराखंड के मैदानी जिले उधमसिंह नगर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। क्षेत्र में दिनदहाड़े सड़क पर एक महिला को सम्मोहित कर लाखों रुपए के सोने के कड़े लूट लिए। रुद्रपुर कोतवाली में पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें आरोपी युवक महिला को सड़क किनारे ले जाता हुआ नजर आ रहा है। बिलासपुर, रामपुर (उत्तर प्रदेश) की निवासी पीड़ित महिला रानी अरोड़ा रुद्रपुर काशीपुर फ्लाईओवर से अग्रवाल हॉस्पिटल की तरफ जा रही थी। इस दौरान रास्ते में उन्हें तीन युवक मिले।
इन तीन युवकों में से एक युवक ने महिला के पैर छुए और उन्हें सम्मोहित कर लिया। सम्मोहन की अवस्था में संदिग्धों ने महिला के हाथ में पहने लगभग साढ़े चार तोले के सोने के कड़े लूट लिए। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीनों युवकों की संदिग्ध गतिविधियां कैद हुई है। इसमें नजर आ रहा है, कि एक युवक महिला के पैर छूता है और फिर उन्हें सड़क के एक कोने में जाता है। वहीं, अन्य दो युवक आसपास घूमते नजर आ रहे हैं। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया, कि पीड़ित महिला ने सम्मोहित कर लूट की तहरीर दी है। घटना 23 दिसंबर की है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।