हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े पांच करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिए है जबकि एक बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो चुका है। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपये के गहने बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार, हरिद्वार में हुई डकैती की वारदात का संबंध पंजाब और दिल्ली में सक्रिय कराटे गैंग से है। वहीं मुड़भेड़ में मारे गए बदमाश के बैग से बरामद ज्वेलरी श्रीबालाजी ज्वेलर्स के यहां से लूटी गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरिद्वार में श्रीबालाजी ज्वेलर्स के यहां डकैती डालने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद पुलिस ने सोमवार को दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से लूटे गए करीब 50 लाख रुपये के जेवर और देसी पिस्तौल भी बरामद की गई।
पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया, कि एक सितंबर को बदमाशों ने हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में श्री बालाजी ज्वेलर्स के यहां डकैती की घटना को अंजाम देकर करीब पांच करोड़ रुपये के गहने लेकर फरार हो गए थे। वारदात के बाद तत्काल हाई अलर्ट होने के चलते बदमाश कुछ गहने साथ में ले गए जबकि कुछ बहादराबाद क्षेत्र में छिपाकर भाग गए। रविवार रात को बदमाश गहने लेने पहुंचे तो पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई।
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand Director General of Police Abhinav Kumar spoke regarding the police encounter that took place late last night in Haridwar.
He says, "This incident happened on 1st September in Haridwar. It was a very big incident and it happened in broad daylight.… pic.twitter.com/jynN3SISzh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2024
डीजीपी अभिनव कुमार के अनुसार, रविवार 15 सितंबर की रात लगभग साढ़े 10 बजे बहादराबाद पुलिस भेल तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने सामने से आती एक बिना नंबर की बाइक को रुकने का इशारा किया। इस पर दो लोग सवार थे, जिन्होंने सफेद कपड़े से चेहरे ढके हुए थे। इस दौरान पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और बहादराबाद बाजार की तरफ भाग गए।
उन्होंने बताया, इस दौरान पुलिस टीम लगातार बदमाशों का पीछा करती रही। इस बीच बदमाशों की बाइक पथरी रोड पुल से लगभग 100 मीटर पहले ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई और दोनों बदमाश नीचे गिर गए। इसके बाद बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। पुलिस को पीछे से आता देख एक बदमाश से फायर झोंक दिया। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन बदमाश फायर करते रहे।
@haridwarpolice की बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक बदमाश हुआ ढ़ेर, SSP सहित आला अधिकारीगण द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गई।
अस्पताल आए वादी ने शिनाख्त कर पुष्टि की गई कि उक्त बदमाश 1 सितंबर को रानीपुर मोड़ के नजदीक दिनदहाड़े हुए श्रीबालाजी ज्वैलर्स डकैती कांड में शामिल था।
Part 01 pic.twitter.com/h8R16JLUO9— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) September 16, 2024
पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान में एक गोली बदमाश को लग गई, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। वहीं घायल बदमाश को पुलिस अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की निवासी मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई। इस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया, कि बाकी बचे दो बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है, कि एक सितंबर को हरिद्वार के ज्वालापुर में हुई डकैती की घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था। चौतरफा दबाव के बीच पुलिस की कई टीमें लगातार दूसरे राज्यों में दबिश दे रही थी। शुरुआती जांच में ही ज्ञात हो गया था, कि डकैती को बाहरी राज्य के किसी गैंग ने अंजाम दिया है। ऐसे में पुलिस ने आसपास के राज्यों की पुलिस की सहायता से बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की।
घटना को लेकर पुलिस ने शुरुआत से ही ऐसे गैंग के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया। शुरुआती पड़ताल में गैंग का पंजाब और इसके आसपास का होना सामने आया। इस बीच पिछले दिनों पुलिस को पता चला कि यह काम पंजाब और दिल्ली में सक्रिय कराटे गैंग का है। अपराध करने के तरीके भी कई जगहों से मेल खा रहे थे।