
सीएम धामी ने लक्ष्य सेन को पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी, (चित्र साभार : @pushkardhami)
पेरिस ओलंपिक में कड़ी मेहनत और परिश्रम से शानदार प्रदर्शन करने वाले शटलर लक्ष्य सेन रविवार (18 अगस्त 2024) को देहरादून पहुंचे। लक्ष्य सेन ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी ने लक्ष्य सेन को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि वह पूरे समर्पण से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें और राज्य सरकार एवं प्रदेश की जनता उनके साथ है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “शासकीय आवास पर पेरिस ओलंपिक 2024 की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले शटलर और देवभूमि उत्तराखण्ड के सपूत लक्ष्य सेन जी ने सपरिवार भेंट की।”
शासकीय आवास पर पेरिस ओलंपिक 2024 की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले शटलर और देवभूमि उत्तराखण्ड के सपूत @lakshya_sen जी ने सपरिवार भेंट की।
विश्व के सबसे बड़े खेल मंच पर पहुँचना और अनुभवी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देना लक्ष्य के बेहतरीन खेल कौशल को… pic.twitter.com/YPrCAU4JUR
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 18, 2024
सीएम धामी ने कहा, “विश्व के सबसे बड़े खेल मंच पर पहुँचना और अनुभवी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देना लक्ष्य के बेहतरीन खेल कौशल को परिलक्षित करता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में लक्ष्य अपनी शानदार खेल प्रतिभा से देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं!”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, ‘‘जब किसी कार्य के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होती है, तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है।” इस अवसर पर सेन की मां निर्मला सेन एवं पिता डी.के सेन तथा उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बी एस मनकोटी भी मौजूद रहे। बता दें, कि उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में कांस्य पदक मुकाबले तक पहुंचे थे।
गौरतलब है, कि लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इस दौरान उनके प्रतिद्वंद्वी और वर्ल्ड नंबर एक शटलर विक्टर एक्सेलसन से भी समर्थन मिला था। लक्ष्य सेन ने कहा, कि ओलंपिक खेलों से उन्हें जो अनुभव मिला है, उसका लाभ उन्हें भविष्य में होने वाले मुकाबलों में मिलेगा। बता दें, कि मात्र 23 साल की उम्र में युवा शटलर लक्ष्य सेन ने बैडमिन्टन के बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को मात देने में सफलता हासिल की है।