टैक्सी चालक की लापरवाही के चलते टनकपुर के पूर्णागिरि मार्ग में बड़ा हादसा हो गया। टनकपुर के पूर्णागिरि मार्ग में किरोड़ा नाले में पानी के तेज बहाव में श्रद्धालुओं से भरी जीप बह गई। जीप के साथ करीब नौ श्रद्धालु बह गए। हादसे में महिला की मौत की सूचना आ रही है। चार घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ लोगों के लापता होने की खबर है। सभी लोग पखरिया यूएस नगर के रहने वाले है।
टनकपुर से पूर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क पर किरोड़ा नाला बहता है। सामान्य तौर पर सूखी रहने वाली सड़क पर बरसात में अक्सर नाला बहने लगता है। शुक्रवार सुबह तेज वर्षा में नाला उफान पर आ गया। इस दौरान एक ड्राइवर ने सवारियों से भरी गाड़ी को तेज बहाव में उतार दिया। आसपास मौजूद लोगों के रोकने और समझने के बावजूद टैक्सी चालक ने पानी के तेज बहाव के बीच वाहन आगे बढ़ा दिया।
#Dehradunnews चंपावत टनकपुर क्षेत्र किरोला नाले में एक वाहन फंसा, 1 महिला की मौके पर ही मौत, एसडीआरएफ ने चलाया गया राहत व बचाव अभियान, वाहन में कई लोग थे सवार, 3 लोगों को पहले ही पोकलैंड से निकाला गया, बाकी लोगों का किया गया रेस्क्यू, 2 लोग अब तक लापता, सर्चिंग अभियान जारी… pic.twitter.com/dXNXJbxBFJ
— inextlive (@inextlive) August 9, 2024
बरसाती नाले के तेज बहाव में देखते-देखते वाहन सड़क से नीचे उतर गया और नाले के तेज बहाव में बहने लगा। कार के बहते ही चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया, कि प्रशासन के नेतृत्व में बचाव दल की टीमें घटनास्थल से श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, नाले में बहे वाहन में नौ यात्री सवार बताए जा रहे है। वहीं लापता चार यात्रियों की खोजबीन जारी है।