
गंगा स्नान के लिए चार दोस्तों के साथ हरियाणा के पलवल से हरिद्वार आए आर्मी का मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। बताया जा रहा है, कि मेजर अपने दोस्तों के साथ बीते शुक्रवार सात मार्च को हरिद्वार घूमने आया था, जो हरकी पैड़ी पर स्नान करने के बाद से लापता हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले तो दोस्तों ने मेजर की इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आखिर में दोस्तों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार, मेजर का नाम रोहताश है, जो मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले का रहने वाला है और वे वर्तमान में जम्मू के कुपवाड़ा में तैनात है।
हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला के अनुसार, इंडियन आर्मी के मेजर रोहताश की मिसिंग होने की सूचना आसपास के थानों में सर्कुलेट कर दी गई है। इसी के साथ सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, आर्मी मेजर के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए मेजर की तलाश शुरू की। इस दौरान मेजर को मोती बाजार तक अकेले जाते हुए देखा गया। इसके बाद फिर आगे की लोकेशन नहीं दिखी। नगरकोट वाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया, कि आर्मी के मेजर दोस्तों के साथ यहां आए थे। उन्हें तलाशने के प्रयास जारी है।