उत्तराखंड में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाना आबकारी विभाग के लिए हमेशा से कठिन कार्य रहा है। राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों में ओवर रेटिंग का सिलसिला आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौन सहमति के साथ बदस्तूर जारी है। आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते शराब की दुकानों पर मनमानी कीमत वसूली जा रही है।
उल्लेखनीय है, कि आबकारी विभाग ठेकों पर हो रही खुलेआम ओवररेटिंग को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। इसी बीच प्रदेश में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग और कई क्षेत्रों में शराब की तस्करी की शिकायतों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा संज्ञान लिया है।
On the instructions of Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami, the officials of the administration and the excise department team are continuing the raid campaign on shops across the state. Strict checking is being done at liquor shops.
The Chief Minister gave strict… pic.twitter.com/nivDtIXXGc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 3, 2024
सीएम धामी के निर्देशों के बाद आबकारी विभाग नींद से जागा और प्रदेश के शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही करते हुए सख्त एक्शन लिया। आबकारी विभाग की औचक कार्रवाई से ठेका संचालकों में हड़कंप मच गया। पूरे प्रदेश में 100 से अधिक ठेकों पर प्रशासन और आबकारी विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की है।
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार (3 सितंबर 2024) को देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जिलों में छापेमारी अभियान चलाया।
सीएम धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है, कि यदि दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिलती है और स्टॉक और बिक्री रजिस्ट्रर मेंटेन नहीं मिलता तो दुकानों को तत्काल सीज किया जाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि प्रदेश में ओवररेटिंग और शराब की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही टीम को समय-समय पर अभियान चलाने और तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।