मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार (1 मार्च 2023) को हल्द्वानी स्थित रामलीला मैदान में ‘नकल विरोधी कानून’ लागू करने के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड द्वारा आयोजित आभार रैली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, कि उत्तराखंड समूह ‘ग’ की भर्ती परीक्षा और लोक सेवा आयोग से बाहर अथवा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जा रही सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी जाएगी।
हल्द्वानी आभार रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि वर्ष 2008 में समूह ग की परीक्षा में साक्षात्कार की व्यवस्था खत्म कर दी गई थी, लेकिन यह व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुई थी। सरकार ने निर्णय लिया है, कि समूह ग में साक्षात्कार व्यवस्था को पूर्ण रूप से खत्म किया जायेगा। इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी शामिल होंगे। तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी।
प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया में शत प्रतिशत पारदर्शिता लाने हेतु समूह 'ग' की सभी परीक्षाओं एवं तकनीकी व गैर तकनीकी पदों में साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त की जाएगी।@narendramodi@JPNadda@AmitShah@rajnathsingh@dushyanttgautam pic.twitter.com/ZCaaG8YtQ7
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 1, 2023
सीएम धामी ने कहा, यह व्यवस्था सभी तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भी लागू होगी। उच्च पदों में जहां साक्षात्कार की आवश्यकता हो, वहां कुल अंक 10 प्रतिशत से अधिक नहीं रखे जाएंगे। इंटरव्यू के अकों को भी पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 फीसदी से कम और 70 फीसदी से अधिक अंक दिए जाते है, तो इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति अथवा बोर्ड को इसका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा।