देहरादून में आयोजित राज्य स्त्री शक्ति “तीलू रौतेली” एवं “आंगनवाड़ी कार्यकत्री” पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य की 14 वीरांगनाओं और 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा, “हमारी भारतीय सनातन संस्कृति में माताओं को देवी का दर्जा दिया गया है। हमारी मातृशक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।”
मंगलवार (8 अगस्त 2023) को उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली के साहस और अद्भुत पराक्रम को नमन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मैं अपूर्व शौर्य, संकल्प और वीरता की धनी तीलू रौतेली जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने अपने दुश्मनों को दांतों तले उंगुली दबाने को मजबूर कर दिया।”
LIVE: देहरादून में राज्य स्त्री शक्ति “तीलू रौतेली” एवं “आंगनवाड़ी कार्यकत्री” पुरस्कार वितरण समारोह https://t.co/dv4832Wj5G
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 8, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमारी सरकार ने आगंनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी बहनों को सशक्त बनाने के लिए उनके मानदेय में वृद्धि की है। मैं इस मंच के माध्यम से ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपके भाई के रूप में जो भी आपके लिए बेहतर होगा किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा, “आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। बच्चों के शुरुआती विकास में इन केंद्रों की अहम भूमिका होती है। मेरे भी दोनों बच्चों ने अपनी शुरुआती शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र से ही की थी।”
“आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। बच्चों के शुरुआती विकास में इन केंद्रों की अहम भूमिका होती है। मेरे भी दोनों बच्चों ने अपनी शुरुआती शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र से ही की थी।”: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/tI7JMcMtk4
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) August 8, 2023
सीएम धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा वित्तीय समावेश से लेकर सामाजिक सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा, आवास, शिक्षा, उद्यमिता जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान करते हुए मातृशक्ति को विकास यात्रा की अग्रणी पंक्ति में शामिल करने हेतु कार्य किया जा रहा है।”
इस दौरान महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रही। बता दें, मुक्केबाजी के खेल में स्वीडन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की और चीन में 20 किलोमीटर दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल करने वाली चमोली की मानसी नेगी समेत 14 वीरांगनाओं को तीलू रौतेली राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
वहीं खेल दिव्यांग वर्ग में पैरा एथलीट अल्मोड़ा की गरिमा जोशी, पर्वतारोहण दिव्यांग वर्ग में देहरादून की अमीशा चौहान, बागेश्वर की राज्य स्तरीय पैरा खिलाड़ी मोहिनी कोरंगा, जनपद हरिद्वार की ताइक्वांडो में राज्य स्तरीय खिलाड़ी दिव्या भारद्वाज, कला एवं योग के क्षेत्र में चंपावत की शांभवी मुरारी, साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में मंजू पांडे, महिला रोजगार के क्षेत्र में नूतन पंत, खेल व पर्यावरण में रुद्रप्रयाग की प्रीति, खेल में टिहरी की हिमानी, खेल दिव्यांग वर्ग में ऊधमसिंह नगर की नीलिमा राय एवं साहसिक कार्य के क्षेत्र में उत्तरकाशी की ममता व नैनीताल की कमला अरोड़ा को तीलू रौतेली पुरस्कार से नवाजा गया।
बता दें, उत्तराखंड सरकार ने राज्य की वीरांगना तीलू रौतेली के नाम से दिए जाने वाले पुरस्कार की धनराशि 20 हजार रुपये बढ़ा दी है। अब इसे 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं, राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार की राशि में 30 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अब इसे 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है। सभी को पुरस्कार की सम्मान राशि ऑनलाइन उनके खाते में जमा कराई गई है।