
(फोटो साभार: अमर उजाला)
बीते सोमवार (6 मार्च 2023) को उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया की अध्यक्ष्यता में नई दिल्ली में चार धाम यात्रा को लेकर आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, त्रिस्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था के तहत तीन प्रकार की एम्बुलेंस सेवा, तीन प्रकार के अस्पताल और तीन प्रकार के चिकित्सको की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। चारधाम यात्रा मार्ग के अस्पतालों में विभागीय विशेष चिकित्सक, मेडिकल कालेज के चिकित्सक और देशभर के मेडिकल कॉलेजों के पीजी छात्रों की तैनाती भी की जाएगी।
नई दिल्ली में स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में आज माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री @mansukhmandviya जी के साथ बैठक की, जिसमें चार धाम यात्रा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। pic.twitter.com/itmSlpU5DT
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) March 6, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार,चारधाम यात्रा मार्गो पर 108 एम्बुलेंस सेवा के साथ ही एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस (एएलएस) एवं कार्डिक एम्बुलेंस तैनात की जाएगी। इसके साथ तीर्थयात्रियों को आपातकालीन स्थितियों में एयर एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएँगी। जीवनरक्षक दवाएं दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए ड्रोन सेवा का उपयोग किया जायेगा।
चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए दून मेडिकल कालेज, एम्स ऋषिकेश और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज आपसी समन्वय बनाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करेंगे। बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार व अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कोर समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।