पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर गुरुवार (28 मार्च 2024) को उत्तराखंड स्थित पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का स्वागत सोलर प्लांट के प्रबंधन द्वारा किया गया। इसके बाद वह औद्योगिक नगरी रुद्रपुर के सिडकुल पहुंचे और सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन तेंदुलकर सिडकुल क्षेत्र में 10 एकड़ में बनी सोलर प्लांट का शुभारंभ करने के लिए आज सुबह चार्टर प्लेन से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने प्लांट के बारे में जानकारी भी ली। बताया जा रहा है, कि सचिन तेंदुलकर रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट और कैंची धाम भी जा सकते है।
सूत्रों के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर के चार दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण में रानीखेत, अल्मोड़ा, कौसानी और मुनस्यारी भी जाने की संभावना है। वहीं 31 मार्च को वह वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
I’m happy to be inaugurating @myluminous' cutting-edge Solar Panel Manufacturing Facility in Rudrapur, Uttarakhand. Solar-based solutions will form a key part of gearing towards a sustainable future.#LuminousSolarPVPlant #partnership pic.twitter.com/EBlTiDNHx4
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 28, 2024
बता दें, कि सचिन तेंदुलकर ने रुद्रपुर में जिस एक सोलर प्लांट का शुभारंभ किया है, उस प्लांट की क्षमता को 250 मेगावाट से 1 गीगावॉट तक विस्तारित किया जा सकता है। यह देश का पहला प्लांट है, जहां भावी मॉड्यूल (हेटेरोजंक्शन) टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके साथ ही प्लांट में पूरी तरह से रोबोटिक ऑटोमेशन क्षमता के साथ उच्च गुणवत्ता के मोड्यूल बनाए जाएंगे।