वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नैनीताल की वादियों में थकान मिटा रहे है। बीते शनिवार नैनीताल से लौटते वक्त शमी ने सड़क दुर्घटना में घायल एक शख्स की मदद करने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो पोस्ट में शमी को सड़क हादसे में पीड़ित की मदद करते देखा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नैनीताल में एक सड़क दुर्घटना में घायल एक शख्स की जान बचाई है। पर्यटक स्थल से घर वापस लौटने के दौरान शमी ने देखा, कि दिल्ली के पर्यटक की कार घटगड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। इसके बाद मोहम्मद शमी और उनके साथ मौजूद लोगों ने अपनी गाड़ी रोकी और खाई में गिरे वाहन से घायलों को बाहर निकाला।
घटना का वीडियो मोहम्मद शमी ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, कि भगवान ने खाई में गिरे व्यक्ति को दूसरा जीवन दिया है। अगर गाड़ी तेज रफ्तार में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्हें कार से सकुशल बाहर निकाल कर दूसरे वाहनों से उनके घर भिजवाया गया।
बता दें, कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज शमी ने सिर्फ सात मैच में 24 विकेट लिए। शमी लीग चरण में भारत के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद शमी को टीम में स्थान मिला था। शमी ने पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन का स्तर बरकरार रखा और कई रिकॉर्ड तोड़े।