उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई जिलों में सोमवार के बाद मंगलवार को भी झमाझम बारिश देखने के लिए मिली। मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। इसी के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। है। प्रदेश भर में 12 और 13 सितंबर को जोरदार बारिश के आसार जताए गए है।
एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 11 सितंबर को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 12 और 13 सितंबर को राज्य के नैनीताल और चंपावत जनपदों में तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Forecast / Warning for Uttarakhand issued on 10.09.2024 pic.twitter.com/FouYLg5Kfo
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) September 10, 2024
गौरतलब है, कि प्रदेश में इन दिनों मानसून कि रफ्तार अपने पूरे जोर पर है और पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इस मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई है। जिससे स्थानीय निवासियों और यात्रियों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तरकाशी में रातभर हुई भारी बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे पर कई जगह मलबा और पत्थर गिरने से तीन स्थानों पर सड़कें बाधित हो गई हैं। बीती रात केदारनाथ यात्रा रूट पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच एक भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना हुई। पहाड़ी से अचानक बोल्डर और मलबा गिरने से यात्रा पर आए एक तीर्थयात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए राहत की उम्मीद नहीं जताई है। उत्तरकाशी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है।
वहीं देहरादून और नैनीताल जिलों में आकाशीय बिजली और गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अलावा पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में भी बिजली गिरने और मूसलाधार बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है।