उत्तराखंड में विदाई से पहले मानसून की बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि, जल्द ही मॉनसून यहां से विदा होने वाला है, लेकिन उससे पहले बारिश जमकर बरस रही है। उच्च हिमालयी रेंज में बुधवार को सीजन की पहली बर्फबारी रेकॉर्ड की गई। वहीं, प्रदेश भर में विदाई से पहले सुबह से ही पहाड़ से मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिले में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने और सभी तैयारिया समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जनपदों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी से अत्यंत वर्षा की चेतावनी जारी की है। इन जनपदों में रेड अलर्ट को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी दो दिन भारी से भारी बारिश होने के आसार है, हालांकि 14 सितंबर को बारिश हल्की हो जाएगी।
Forecast / Warning for Uttarakhand issued on 12.09.2024 pic.twitter.com/pMAQR8TPv3
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) September 12, 2024
वहीं केदारनाथ में आज सीजन की पहली बर्फबारी हुई। उच्च हिमालयी स्थित पर्वत की चोटियों पर हिमपात देखने को मिली और रुक-रुक कर बारिश जारी है। बारिश-बर्फबारी से चारों धाम में ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने हिदायत दी है, कि संवेदनशील इलाकों में रहने वाले स्थानीय निवासी दिन के साथ ही रात्रि में भी सतर्कता बरते। इसके अलावा यदि जरुरी न हो, तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें।