टिहरी जिले के भिलगंना ब्लॉक स्थित बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बीते शुक्रवार को बादल फटने से बाल गंगा नदी में भारी बाढ़ आ गई। आपदा प्रभावित क्षेत्र बूढ़ाकेदार के तोली गांव में देर रात भूस्खलन होने से मां सरिता देवी (37) और बेटी अंकिता (15) मलबे में जिंदा दफन हो गए। पूरे घाटी में लोग इस हादसे से दहशत में है। वहीं इस दुर्घटना में पति वीरेंद्र लाल ने किसी तरह भागकर जान बचाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा, “टिहरी जनपद में बूढ़ाकेदार के निकट तौली गांव में भूस्खलन से लोगों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ।”
टिहरी जनपद में बूढ़ाकेदार के निकट तौली गांव में भूस्खलन से लोगों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के निर्देश दिए हैं।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2024
समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) से बात करते हुए जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने बताया, कि बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। कृषि भूमि और सड़क बह गई है। टिहरी डीएम ने जानकारी दी, “भारी बारिश के बाद घर पर मलबा गिरने से दो लोगों की जान चली गई। ग्रामीणों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा और जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की जाएगी।”
#WATCH | Tehri Garhwal, Uttarakhand: Tehri DM Mayur Dixit says, "Two people lost their lives after debris fell on the house following heavy rainfall…The residents of the village will be relocated to safe areas and proper arrangements will be made by the district… pic.twitter.com/BhYYywyKlW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 27, 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बूढ़ाकेदार के तोली गांव में देर रात भूस्खलन की घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की दो टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई। एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। भारी बारिश के मद्देनजर एसडीआरएफ टीम को बूढ़ाकेदार क्षेत्र में ही कैंप करने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र में प्रशासन की टीम तैनात है। एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से महिला और बच्ची का शव बरामद कर लिया है।