मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (26 अक्टूबर 2023) को वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए चेन्नई में आयोजित रोड शो में उद्योग जगत से जुड़े सभी उद्योगपतियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें आगामी 8-9 दिसबंर को देहरादून में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान विभिन्न सेक्टर्स से जुड़े निवेशकों के साथ बैठक की। बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सौरभ बहुगुणा भी उपस्थित रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 10,150 करोड़ से अधिक के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमने राज्य में निवेश हेतु 30 से अधिक इन्वेस्टर्स फ्रेंडली पॉलिसी बनाई है, इसलिए मैं आप सभी से कहना चाहता हूँ, कि आप उत्तराखण्ड में आकर निवेश कीजिए।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक में स्टार्टअप एंड इक्यूवेटर के लिए जुलाई वेंचर्स के साथ 1000 करोड़, हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश के लिए क्षणा ग्रुप के साथ 1000 करोड़, उच्च शिक्षा में निवेश के लिए एसआरएम यूनिवर्सिटी के साथ 600 करोड़, हेलीपोर्ट एंव ऊर्जा क्षेत्र में रिफेक्स ग्रुप के साथ 500 करोड़, एरोमा पार्क हेतु ईन्फ्ला मोवी ग्रुप के साथ 250 करोड़, टूरिज्म सेक्टर में निवेश के लिए मिलटेक्स ग्रुप के साथ 100 करोड़ के एमओयू साइन किए गए।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज चेन्नई में आयोजित रोड शो में प्रतिभाग कर विभिन्न सेक्टर्स से जुड़े निवेशकों के साथ बैठक की। उन्होंने निवेशकों को आगामी दिसंबर माह में देहरादून में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित भी किया। pic.twitter.com/q54401OVGi
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) October 26, 2023
वहीं दूसरे सत्र में सर्वोदय ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के साथ एक हजार करोड़, अपोलो हॉस्पिटल के साथ 500 करोड़, क्राफ्ट स्मिथ इंडिया के साथ एक हजार करोड़, इंफिनिटी ग्लोबल के साथ चार हजार करोड़ और टीपीसीआई के साथ 200 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “उत्तराखण्ड में आगामी दिसंबर माह में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर चेन्नई में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश हेतु आमंत्रित किया। विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के साथ मजबूत साझेदारी स्थापित करते हुए हम राज्य में आर्थिक प्रगति एवं रोजगार के अवसरों के सृजन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।”
उत्तराखण्ड में आगामी दिसंबर माह में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर चेन्नई में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश हेतु आमंत्रित किया।
विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के साथ मजबूत… pic.twitter.com/5lDRVbXBd1
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 26, 2023
सीएम धामी ने कहा, “इस वर्ष देवभूमि उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, इस वर्ष लगभग 50 लाख से अधिक लोगों ने चारधाम के दर्शन किए साथ ही इस वर्ष कांवड़ यात्रा में भी 4 करोड़ 15 लाख लोग आए। उन्होंने कहा,”उत्तराखण्ड देवभूमि है जहाँ से गंगा, यमुना, अलकनंदा, सरयू आदि अनेक नदियां निकलती हैं जो निरंतर पूरे देश को शुद्ध पानी देने का काम करती हैं साथ ही उत्तराखण्ड राज्य में लगभग 71% वन क्षेत्र है जो शुद्ध हवा देने का कार्य करता है।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि सरकार द्वारा उत्कृष्ट मानव श्रम, बेहतर अवस्थापना सुविधा, शान्तिपूर्ण वातावरण, पारदर्शी प्रोत्साहन नीतियां स्थापित की गई है। पर्यटन, आयुष, वेलनेस, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल्स, फार्मा, वैकल्पिक ऊर्जा और आईटी जैसे क्षेत्र को फोकस सेक्टर के रुप में शामिल किया है।
वहीं इससे पहले बीते बुधवार को सीएम धामी ने चेन्नई स्थित भगवान विष्णु के अलौकिक अवतार पार्थसारथी भगवान के पौराणिक मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की उन्नति और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना की। पार्थसारथी मंदिर में भगवान विष्णु के चार अवतारों कृष्ण, राम, नृसिंह और भगवान वराह की पूजा होती है। मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है और इसकी वास्तुकला अद्भुत है।
गौरतलब है, कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 के प्रचार का नेतृत्व स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संभाल रहे है। इसी क्रम में सीएम धामी ब्रिटेन व संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करने के साथ ही दिल्ली में रोड शो कर चुके है। दिसंबर महीने में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले करीब 55 हजार करोड़ के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके है।
वैश्विक निवेशक सम्मलेन को सफल बनाने के लिए धामी सरकार देश के कई शहरों पर रोड शो का आयोजन कर रही है। इस कड़ी में 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुंबई में रोड शो करेंगे।