मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (5 जून 2023) को मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल से सीएम आवास में मुलाकात की। इस अवसर पर सीएम धामी ने उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी व संजय सिंह भी उपस्थित थे। बता दें, कि आकाश मधवाल ने IPL 2023 में मुंबई की टीम से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
सीएम धामी ने अपने ट्विटर संदेश में जानकारी दी, “आज कैंप कार्यालय में उत्तराखण्ड के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी श्री आकाश मधवाल जी ने भेंट की, इस अवसर पर उन्हें सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। प्रदेश के उभरते खिलाड़ी श्री आकाश ने IPL 2023 के दौरान गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।”
आज कैंप कार्यालय में उत्तराखण्ड के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी श्री आकाश मधवाल जी ने भेंट की, इस अवसर पर उन्हें सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
प्रदेश के उभरते खिलाड़ी श्री आकाश ने @IPL 2023 के दौरान गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। pic.twitter.com/Bweyqmmf35
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 5, 2023
उल्लेखनीय है, कि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 के सीजन में अपने प्रदर्शन से बेहद प्रभावित किया है। विशेषतौर पर आकाश ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आकाश मधवाल ने 5 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया। इस बेहतरीन गेंदबाजी के बाद आकाश मधवाल सुर्खियों में बने हुए है।
जानकारी के लिए बता दें, कि रुड़की के ढंडेरा के रहने वाले आकाश मधवाल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के पड़ोसी है। मधवाल ने क्रिकेट खेलने के साथ ही अपनी इंजीनियरिंग की पढाई भी पूरी की है। बता दें, पिछले साल सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने पर आकाश मधवाल ने रिप्ल्सेमेंट के तौर पर मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए और अब वह रोहित शर्मा के खास गेंदबाज बन गए है।