आठ दिन पहले ही टटोर गांव के प्रधान के रूप में निर्वाचित होने के बाद शपथ ग्रहण के लिए जा रहे प्रधान की चलती कार के ऊपर बोल्डर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जौनपुर ब्लॉक के ग्राम टटोर के नवनिर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह (50) पुत्र पंचू राम कार से बुधवार सुबह थत्यूड़ ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे।
Uttarakhand | One dead & 3 injured in an accident that happened near Karkhet village on Agalad-Thayud motorway of Tehri district. The car was trapped in the accident after a stone fell on the car: Tehri police pic.twitter.com/aBvg9Nvrps
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 6, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार में गांव के ही चालक अर्जुन सिंह (48) पुत्र गुलाब सिंह और मुनोगाी गांव की पुष्पा देवी (45) पत्नी सुंदर सिंह और उनकी बेटी नीतू (20) भी सवार थे। कार अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर गरखेत के निकट पहुंची, उसी वक्त लगभग 9:45 पर अचानक पहाड़ी से चलती कार के ऊपर बोल्डर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह पिचक गई।
बतया जा रहा है, टटोर गांव में प्रधान का पद खाली चल रहा था। बीते 29 जून को प्रधान पद पर हुए उप चुनाव में प्रताप सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया था। प्रताप सिंह के प्रधान निर्वाचित होने बाद परिवार और गांव में खुशी का माहौल था। बुधवार सुबह- सुबह प्रताप सिंह घर से प्रधान पद की शपथ लेेने के लिए ब्लॉक मुख्यालय के लिए निकले थे, लेकिन गांव से 25 किमी दूर पहुंचते ही उनकी कार के ऊपर मौत बनकर बोल्डर गिर पड़ा और मौके पर ही मृत्यु हो गई।