
CM धामी ने चार हेली सेवाओं का वर्चुअली शुभारंभ किया, (फोटो साभार: अमर उजाला)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (11 मार्च 2025) को चार हेली सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया। इन हेली सेवाओं के जरिए राजधानी देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर और मसूरी और हल्द्वानी से बागेश्वर का हवाई संपर्क स्थापित हो गया है। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, कि हेली सेवा शुरु होने से समय की बचत होगी साथ ही संकटकाल में आसानी से अन्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
हेली सेवाओं के शुभारंभ अवसर पर सीएम धामी ने कहा, कि आज उड़ान योजना के अंतर्गत शुरू होने वाली ये सभी हेली सेवाएं राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देंगी साथ ही लोगों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव लाएंगी। उन्होंने कहा, कि इन हेली सेवाओं की शुरुआत से पर्यटकों को नैनीताल, मसूरी, बागेश्वर पहुंचने में आसानी होगी। ये कदम पर्वतीय क्षेत्रों के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में हेलीसेवाओं का विस्तार हुआ है। प्रदेश में 18 हेलीपोर्ट से हेलीसेवा शुरू करने का काम किया जा रहा है।
"आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में प्रदेश में हेलीसेवाओं का विस्तार हुआ है। प्रदेश में 18 हेलीपोर्ट से हेलीसेवा शुरू करने का काम किया जा रहा है। ": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/L33UQfzYeg
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 11, 2025
सीएम धामी ने इन हेली सेवाओं के शुभारंभ अवसर पर हवाई यात्रा करने वाले लोगों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत भी की। इस अवसर पर सबंधित क्षेत्रों के विधायकगणों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय निवासियों ने हेली सेवाओं का शुभारंभ करने पर मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजानदास, श्रीमती सविता कपूर, बृज भूषण गैरोला, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव सचिन कुर्वे, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी युकाडा श्रीमती सोनिका, वर्चुअल माध्यम से विधायक सुरेश गड़िया, श्रीमती पार्वती दास, राम सिंह कैड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है, कि पर्यटक स्थल नैनीताल में हेली सेवा की शुरु होने से अब नयना देवी शक्तिपीठ और कैंची धाम जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के साथ ही प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों का आनंद लेने वाले पर्यटक यहां और भी आसानी से पहुंच सकेंगे। राज्य में 18 हेलीपोर्ट्स से हेली सेवाओं के संचालन की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिनमें से अब तक 12 हेलीपोर्ट्स पर सेवाएं सफलतापूर्वक प्रारंभ की जा चुकी हैं।
बता दें, कि इन हेली सेवाओं से अब तक गौचर, श्रीनगर, चिन्यालीसौड़, हल्द्वानी, मुन्स्यारी, पिथौरागढ़, पंतनगर, चंपावत और अल्मोड़ा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को सफलतापूर्वक जोड़ा जा चुका है। वहीं देहरादून से मसूरी की हेली सेवा उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत संचालित की जा रही है, जबकि शेष तीन हेली सेवाएं केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत संचालित की जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून – मसूरी के बीच पांच सीटर, जबकि शेष जगहों के लिए सात सीटर हेलीकॉप्टर सेवाएं देगा। देहरादून से बागेश्वर, नैनीताल और और हल्द्वानी से बागेश्वर की हेली सेवा सप्ताह में सातों दिन दिन में दो बार संचालित होगी। जबकि मसूरी देहरादून हेली सेवा पहले माह में प्रतिदिन एक उड़ान भरेगी।