
रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क
रंगो का त्योहार होली 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा। होली बसंत ऋतु में फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है। होली के त्योहार को लेकर जहां पूरे देश में उत्साह है, वहीं कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने इस दौरान वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर फैसला लिया है, कि होली के दिन पार्क को पर्यटकों के लिए पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पार्क वार्डन अमित ग्वासकोटी ने मीडिया को बताया, कि 13 मार्च की सुबह सफारी जारी रहेगी, लेकिन शाम की सफारी रद्द कर दी गई है। वहीं, 14 मार्च को पूरे दिन की सफारी बंद रहेगी। उन्होंने बताया, होली के दौरान अक्सर लोगों की भीड़ कॉर्बेट नेशनल पार्क में घुसने का प्रयास करती है।
इससे वन्यजीवों को खतरा हो सकता है और मानव व वन्य जीव में संघर्ष की आशंका भी होती है। कॉर्बेट प्रशासन के अनुसार, ‘हमारी टीम लगातार गश्त कर रही है। शिकारी और हुड़दंगियों से निपटने के लिए हमने पूरी योजना तैयार कर ली है। पार्क प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है, कि 13 मार्च की शाम और 14 मार्च को कोई सफारी नहीं होगी।
कॉर्बेट प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्र उत्तर प्रदेश से लगते इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पार्क के अलग-अलग इलाकों में 9 विशेष टीमें तैनात की गई हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी निगरानी रखेंगी। साथ ही कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं, ताकि आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
बता दें, कि होली के दौरान अक्सर यह देखने में आया है, कि शिकारी और वन्यजीव तस्कर इस समय का फायदा उठाने का प्रयास करते है, इसलिए कॉर्बेट प्रशासन ने इस बार होली पर विशेष सतर्कता बरतने का कदम उठाया है।