
मौसम ने बदली करवट, (चित्र साभार: जागरण)
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। मार्च के पहले हफ्ते में राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। बीते दो दिन से हो रही बर्फबारी के बाद गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे आवाजाही बंद कर दी गई है। भैरोघाटी-धराली के बीच गंगोत्री राजमार्ग पर करीब आठ से दस किमी आगे जांगला पुल के पास हिमस्खलन आने की सूचना है। वहीं बीआरओ हाईवे खोलने के लिए जुटा है।
बीआरओ कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने बताया, कि गंगोत्री हाईवे पर धराली से आगे किमी 15 पर हिमस्खलन हुआ है। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं पंहुचा है। वहीं जगह-जगह बर्फबारी के कारण हाईवे बंद होने से आज अधिकारियों को पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की रिहर्सल के लिए हर्षिल पहुंचना था, लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने कारण आधे रास्तों में रुकना पड़ा। बता दें, कि पीएम मोदी दौरा 6 मार्च को प्रस्तावित है।
हर्षिल घाटी में बीते दो दिन में हुई भारी बर्फबारी के कारण आठ गांव सहित गंगोत्री में सामान्य जनजीवन तीसरे दिन भी पटरी पर नहीं लौट पाया। वहीं दो दिन पहले घाटी में बिजली के साथ ही संचार सेवा भी ठप पड़ गई थी, जो फिर से सुचारु कर दी गई है। बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार, कि सोनगाड़ से सुक्की टॉप तक मार्ग केवल नॉन स्किड चेन वाले वाहनों के लिए सुचारू किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार है।