
राज्यपाल गुरमीत सिंह (से नि) ने दिल्ली में पीएम मोदी से शिष्टाचार भेंट की,(फोटो साभार: X/ @PMOIndia)
उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह (से नि) ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। बुधवार 19 मार्च को लगभग एक बजे राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को राजभवन उत्तराखंड के डिजिटल और टेक्नोलॉजी पर आधारित नवाचारों का संस्करण गवर्नर डिजिटल हब भेंट किया।
उत्तराखंड राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल गुरमीत सिंह द्वारा इस अवसर पर उनके द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब के आध्यात्मिक मार्गदर्शन पर आधारित आई संचालित चैट बोर्ड इंटरनल गुरु का ब्रोशर्स भी भेट किया। राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने पीएम मोदी के उत्तराखंड भ्रमण से प्रदेश के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन विकास को मिले नए आयाम के लिए भी उनका धन्यवाद प्रकट किया।
आज नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की।#Uttarakhand #PMModi #NationFirst #JaiHind #NewDelhi @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/Gfu5jdwA0r
— LT GEN GURMIT SINGH, PVSM, UYSM, AVSM, VSM (Retd) (@LtGenGurmit) March 19, 2025
अपनी इस मुलाकात में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया, कि जिस तरह से उन्होंने (पीएम मोदी) उत्तराखंड में आकर पर्यटन और धार्मिक संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश दिया है, उसका असर अगले ही दिन से दिखाई देने लगा। उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरों का असर भविष्य में प्रदेश की आर्थिक मजबूती पर दिखाई देगा।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री से ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार, हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। बता दें, कि उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह दो दिवसीय दिल्ली प्रवास पर है।