उत्तराखंड में मानसून के विदा होने के बावजूद सितंबर महीने की तुलना में अक्टूबर माह में खूब बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी तक 11 दिनों के भीतर सामान्य से छह गुना अधिक बरसात हो चुकी है। कुमाऊं मंडल के जनपदों में 10 से 15 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में एक से 11 अक्तूबर तक उत्तराखंड में 105.9 एमएम बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार, सामान्य बारिश का मानक 16.6 एमएम होता है। इस लिहाज से 538 फीसदी अधिक बरसात अक्टूबर में अब तक हो चुकी है। अल्मोड़ा में 10.3 एमएम के सापेक्ष 162, बागेश्वर में 10.3 एमएम के सापेक्ष 159.2, चंपावत में 21.6 एमएम के सापेक्ष 210.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी में सामान्य से 50 फीसदी कम बरसात दर्ज की गई है। उत्तरकाशी जिले में 25.2 एमएम के सापेक्ष अक्टूबर में अब तक 12.9 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं अन्य जनपदों में 150 से लेकर 1470 फीसदी तक अधिक बरसात हुई है।