उत्तराखंड की धामी सरकार का आज एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया। धामी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार (23 मार्च 2023) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास पुस्तिका का विमोचन एवं अन्य आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, प्रदेश सरकार 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
LIVE: राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास पुस्तिका का विमोचन एवं अन्य आयोजित कार्यक्रम
https://t.co/xiG0UeymHg— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 23, 2023
सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में जिन लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया उन सभी को मैं नमन करता हूँ। उन्होंने कहा, कि हमारी सरकार ने एक साल में कई कड़े फैसले लिए है। हमनें जनता से किए वादों को धरातल पर उतारा है।
सीएम धामी ने कहा,”आज का दिन कई अर्थों में महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस विजन को उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के समक्ष रखा था, हमारी सरकार उसकी पूर्ति के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी ने बाबा केदार की भूमि से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। जिसे पूरा करने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।”
"प्रधानमंत्री जी ने बाबा केदार की भूमि से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। जिसे पूरा करने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी।#1YearOfDhamiSarkar pic.twitter.com/1OMYTxB3Ah
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 23, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “पिछले एक वर्ष के दौरान हमने अपना एक-एक पल और एक-एक क्षण उत्तराखण्ड की सेवा में लगाया है। इस दौरान कई चुनौतियां सामने आई, जिनका हमने समाधान निकाला है। सीएम धामी ने कहा, “हमने राज्य के विकास के लिए खाका तैयार किया है। एक साल में हमने जनता से किए गए वायदों को धरातल पर उतारने का काम किया है।”
सीएम धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि सरकार युवाओं के प्रति समर्पित है। इस कड़ी में भर्ती माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा, कि “जिन युवाओं के अंदर प्रतिभा है उन्हीं का चयन हो और वो आगे बढ़ें, इसके लिए नकलरोधी कानून बनाया गया है। उत्तराखण्ड की हामी से बनी यह सरकार झुकेगी नहीं।”
"जिन युवाओं के अंदर प्रतिभा है उन्हीं का चयन हो और वो आगे बढ़ें, इसके लिए नकलरोधी कानून बनाया गया है। उत्तराखण्ड की हामी से बनी यह सरकार झुकेगी नहीं।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। #1YearOfDhamiSarkar pic.twitter.com/kHAWBvC60M
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 23, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने देवभूमि में जबरन मतांतरण पर अंकुश लगाने और धर्म स्वतंत्रता कानून में संसोधन कर इसे सख्त बनाये जाने के मुद्दे पर कहा, “धर्मांतरण प्रदेश में महापाप की तरह काम कर रहा था, इसलिए हमने तय किया कि देवभूमि के मूल स्वरूप को खराब नहीं होने देंगे। इसके लिए हम धर्मांतरण कानून लेकर आए।”
"धर्मांतरण प्रदेश में महापाप की तरह काम कर रहा था, इसलिए हमने तय किया कि देवभूमि के मूल स्वरूप को खराब नहीं होने देंगे। इसके लिए हम धर्मांतरण कानून लेकर आए।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी।#1YearOfDhamiSarkar pic.twitter.com/ha9mcRizOR
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 23, 2023
बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गुरुवार (23 मार्च 2023) को अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा किया है। बीते एक साल में मुख्यमंत्री धामी ने कई महत्वपूर्ण और दूरगामी फैसले लेकर स्वयं को साबित किया है। सीएम धामी ने सामान नागरिक सहिंता का ड्राफ्ट तैयार करने हेतु कमेटी का गठन, जबरन मतांतरण पर रोक के लिए सख्त कानून के साथ ही भर्ती परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए कड़ा नकलरोधी कानून लागू कर उल्लेखनीय पहल की है, जिनके भविष्य में दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।