झारखंड राज्य के बाद अब देहरादून जनपद के विकासनगर स्थित ब्राइट एंजेल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार (जुमे) के दिन निर्धारित समय से पहले नमाज की छुट्टी देने का प्रकरण सामने आया है। बताया जा रहा है, गुरुवार दोपहर स्कूल के अवकाश के बाद स्कूली बच्चे घर पहुंचे, तो उनकी डायरी में यह सूचना दर्ज थी। ब्राइट एंजेल पब्लिक स्कूल के निदेशक कादिर हुसैन और प्रधानध्यापिका राणा अलमास है।
स्कूल द्वारा समुदाय विशेष को लेकर लिए इस फरमान की खबर फैलते ही कई सामाजिक संगठन भड़क गए, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने लिखित मांफी मांगते हुए जुमे (शुक्रवार) के दिन जल्दी छुट्टी देने का अपना फैसला वापस ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्राइट एंजेल स्कूल के बच्चों का निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होता है। बीते गुरुवार (21 जुलाई 2022) को स्कूल प्रबंधन ने बच्चो की डायरी में नोट दर्ज करते हुए सभी अभिभावकों को सूचित किया, कि प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 12 बजे स्कूल बंद हो जाएगा।
अभिभावकों ने जब यह सूचना पढ़ी, तो उन्हें स्कूल का ये नया फरमान बेहद अजीब लगा और उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर इस्लामिक कट्टरता का आरोप लगाते हुए इस फैसले का विरोध किया। स्कूल प्रबंधन के इस फैसले से इलाके का माहौल गरमा गया, और कई हिन्दू संगठनों इस फैसले का विरोध जताने लगे। जनता के आक्रोश की सूचना मिलते एलआईयू ने इस मामले की गोपनीय रिपोर्ट प्रशासन को भेजी। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर विकासनगर उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने स्कूल प्रबंधन से इस मामले में जवाब- तलब किया।
अब उत्तराखंड के ब्राइट एंजेल पब्लिक स्कूल में जुमे के नमाज की छुट्टी, देहरादून में प्रबंधक एम के हुसैन के विरोध में आगे आए हिन्दू संगठन और अभिभावक#Uttarakhand https://t.co/IbhNVaNk25
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 22, 2022
जनता के भारी विरोध और प्रशासन के दखल के बाद स्कूल के निदेशक कादिर हुसैन और प्रधानध्यापिका राणा अलमास ने लिखित माफीनामा देकर बिना शर्त माफी माँगते हुए जुमे की छुट्टी का विवादित फरमान वापस ले लिया। वहीं स्कूल के प्रबंधन ने अपने इस फैसले को लेकर कहा, कि स्टाफ की सुविधा के लिए प्रत्येक शुक्रवार (जुमे) को दोपहर 12 बजे स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया था। बता दें, ब्राइट एंजेल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ले कर्नल कादिर हुसैन (सेवानिवृत) को स्थानीय निवासी मेजर साहब बुलाते है।