उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में 117 नए संक्रमित मामले सामने आये है। वहीं 25 संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हुए है। जबकि सोमवार को किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। चिंताजनक रूप से प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में फिलहाल 674 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट्स के अनुसार, देहरादून जनपद में सबसे अधिक 82 मामले सामने आये है, जबकि नैनीताल में 12, हरिद्वार में 07, ऊधमसिंह नगर में 05, टिहरी, पौड़ी और चमोली में तीन-तीन, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में एक-एक, संक्रमित मिले है। वहीं राज्य की रिकवरी दर 95.44 प्रतिशत और संक्रमण दर 8.20 प्रतिशत दर्ज की गई। सोमवार को 1310 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
COVID-19 | Uttarakhand reports 117 cases and 0 deaths. Active cases 674 pic.twitter.com/jmv1DEgbdC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2022
उल्लेखनीय है, कि राज्य में 16 जनवरी 2021 को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान आरंभ किया गया था। उत्तराखंड में अब तक संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की 1.84 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। जबकि राज्य जल्द ही दो करोड़ कोरोना वैक्सीन खुराक लगाने की तरफ बढ़ रहा है। बता दे, देश में कोविड वैक्सीन की डोज का आंकड़ा 200 करोड़ को पार कर गया है।