राष्ट्र 26 जनवरी के दिवस पर 73वाँ गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के राजपथ पर स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर स्वतंत्रता से लेकर अब तक वीरगति को प्राप्त हुए राष्ट्र के सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी ने अमर बलिदानियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।
उत्तराखंडी टोपी, मणिपुरी गमछा
गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री सदैव एक खास अंदाज में नजर आते है। 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी खास टोपी व गमछे में नजर आए। उल्लेखनीय है, कि यह विशेष टोपी उत्तराखंड से संबंधित है, जबकि गमछा मणिपुर का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखंड की टोपी पहनी हुई थी, जिसमें ब्रह्मकमल का पुष्प अंकित था।
उत्तराखंड के सीएम धामी ने जताया आभार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में कहा, कि आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है।
आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है। #RepublicDay pic.twitter.com/9JDnZMHG7B
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 26, 2022
मणिपुर और उत्तराखंड में अगले महीने है, विधानसभा चुनाव
विशेष प्रतीकों के माध्यम से राजनीतिक संदेश देने वाले पीएम मोदी ने उत्तराखंड और मणिपुर में होने वाले अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए दोनों राज्यों के लिए संकेत के रूप में माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड विशेष लगाव है, और समय- समय पर ये भाव वे प्रकट करते रहते है।