केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर 30 मई से 30 जून तक उत्तराखंड में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जून माह में पीएम मोदी की राज्य में एक भव्य रैली आयोजित की जाएगी। महाअभियान को लेकर 19 और 20 मई को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर 30 मई से सम्पूर्ण राष्ट्र में महा संपर्क अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसके चलते 15 मई से आरंभ होने वाले सांसदों का विशेष संपर्क अभियान को भी स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है, कि अब दोनों अभियान 30 मई से 30 जून तक एक-साथ संयुक्त रूप से चलाये जायेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, महा संपर्क महाअभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में 51 रैलियां करेंगे। इनमें पीएम मोदी की एक बड़ी रैली जून में उत्तराखंड में प्रस्तावित है। यदि किसी कारणवश प्रधानमंत्री मोदी का समय नहीं मिला, तो उनके स्थान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्य में रैली करेंगे।
भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ महाअभियान के संबंध में बैठक भी करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया को जानकारी दी है, कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देश पर 15 मई से सांसदों का विशेष संपर्क अभियान स्थगित कर दिया है। अब सांसदों व पार्टी की ओर से एकसाथ 30 मई से महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 और 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में 10 लाख बूथों पर कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खेल, शिक्षा, सामाजिक क्षेत्र के 250 प्रबुद्ध नागरिको की सूची तैयार की जा रही है, जिनसे महाभियान के दौरान व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा। इसके अलावा, जून में पार्टी कार्यकर्ता पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याण योजनाओं व निर्णयों को लेकर घर-घर पहुचायेंगे।