मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (24 जनवरी 2023) को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ (National Girl Child Day) के अवसर पर राजधानी देहरादून स्थित नवीन बहुद्देशीय हॉल में ‘महिलाओं की खेल में सहभागिता’ विषय पर आयोजित सेमिनार में प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज #NationalGirlChildDay पर देहरादून स्थित नवीन बहुद्देशीय हॉल में ‘महिलाओं की खेल में सहभागिता’ विषय पर आयोजित सेमिनार में प्रतिभाग किया और विभिन्न खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया। pic.twitter.com/HswC2WNWWy
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 24, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बेटियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा, ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ महिला सशक्तीकरण को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने और बालिकाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए चल रहे प्रयासों को और अधिक मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर है।
सीएम धामी ने कहा, “बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। अभी सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर हमारे द्वारा विधेयक लाया गया। बेटियों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। खेलों में भी हम बेटियों को बढ़ावा दे रहे है।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “मैं राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते प्रदेश की किसी भी बेटी का अपमान करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई से पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा, “बालिकाओं को सशक्त बनाने के जो हमारे प्रयास चल रहे, उनको मजबूत करने का आज महत्वपूर्ण अवसर है। हमारी बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है। उनके साथ अन्याय करने वालों की समाज में कोई जगह नहीं है।”
"मैं राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते प्रदेश की किसी भी बेटी का अपमान करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई से पीछे नहीं हटूंगा।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/FhGvPGZrmT
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 24, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी बेटियों की सुरक्षा को लेकर हम कोई समझौता नहीं करने वाले। ये भी हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। जहां मातृशक्ति की पूजा होती है, वहां देवता वास करते हैं। हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है।”