उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन विधायी कार्य के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मंगलवार (14 मार्च 2023) को मामला उस वक्त गरमा गया, जब कांग्रेस विधायक अपने साथ गन्ना लेकर विधानसभा में पहुंच गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विपक्ष के विधायक विस सचिव की टेबल पर चढ़कर हंगामा करने लगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गैरसैंण में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 प्रस्तुत किया गया। विपक्ष ने सबसे पहले बेरोजगारी और भर्ती घोटाले का मुद्दा उठाया। इसके बाद विपक्ष ने गन्ने का मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सदन में जमकर बवाल काटा। विपक्ष ने सदन ने नियम 310 में चर्चा की मांग की। जिसके बाद पीठ ने नियम 58 में सुनने की स्वीकृति दी और प्रश्नकाल शुरू हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सदन में हंगामे के दौरान विपक्षी दलों के विधायकों ने टेबल भी तोड़ दी और रूल बुल भी फाड़ दी। जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी द्वारा विपक्ष को एक दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। विशेषाधिकार हनन के मामले में विपक्षी दल के विधायक सदन में लगातार हंगामा करते रहे। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने कागज के गोले बनाकर पीठ की तरफ भी फेंके। इसके बाद हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Uttarakhand | Some Congress MLAs have been suspended for a day after they made the state assembly house an area of hooliganism, broke the table & tore the rule book: Speaker Ritu Bhushan Khanduri pic.twitter.com/n1jZ8n4MBv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2023
दोपहर तीन बजे के बाद जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो निलंबन के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी के विधायक सदन में पहुंच गए। हंगामे के दौरान कांग्रेसी विधायकों के साथ बसपा विधायक और निर्दलीय विधायक भी वेल पर आ गए। सदन में भारी हंगामे के बीच विधायक विनोद चमोली ने राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव रखा। विपक्ष के हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने सदन में माइक को तोड़ दिया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सदन छोड़ कर चली गईं।
बता दें, मंगलवार को सदन में धामी सरकार द्वारा प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, आर्थिक विकास दर 7.08 अनुमानित है, जो कि 2021-22 में 7.05 पर थी, जबकि जीएसडीपी 3.02 लाख करोड़ तक पहुंची है, जो गत वर्ष 2.65 लाख करोड़ अनुमानित थी। वहीं प्रति व्यक्ति आय में 10.05 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।