चारधाम यात्रा के लिए आगामी 10 दिनों तक ऑनलाइन पंजीकरण पूरे हो गए है। अब केदारनाथ धाम के लिए 20 जून के बाद के रजिस्ट्रेशन का स्लॉट उपलब्ध है। फिलहाल लगभग एक महीने बाद ऑफलाइन पंजीकरण के लिए हालात सामान्य हुए है। जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा के लिए 30 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके है। इसमें चारधाम समेत हेमकुंड साहिब में लगभग 18.15 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके है।
उल्लेखनीय है, कि चारधाम यात्रा को आरंभ हुए एक महीने का समय पूरा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत हेमकुंड साहिब में 18.15 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके है। चारधाम यात्रा के लिए इस वर्ष राज्य सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है। यात्रा की शुरुआत में आने वाले श्रद्धालुओं को पंजीकरण के लिए बेहद कठिनाइओं का सामना करना पड़ा था।
बगैर पंजीकरण के अन्य प्रदेशों से आने वाले तीर्थयात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में कई दिनों तक पंजीकरण करवाने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी थी। हालाँकि वर्तमान में अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे है। पर्यटन विकास परिषद के वरिष्ठ अधिकारी एसएस सामंत ने अमर उजाला को बताया, कि ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अगले 10 दिनों तक स्लॉट पूर्णतः बुक हो चुके है। उन्होंने बताया, कि अब तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा का पंजीकरण करा चुके है।