उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम शुष्क बना रहा। हालांकि दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन भीषण उमस ने जनसामान्य का हाल बेहाल किया हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार 26 जुलाई को देहरादून जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) की एक्स पोस्ट के अनुसार, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के बाद देहरादून जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में शुक्रवार 26 जुलाई को अवकाश रहेगा। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।
Uttarakhand: Following the weather department forecast, there will be a holiday tomorrow, July 26 in schools from class 1 to 12 in Dehradun district.
The Dehradun District Magistrate Office has issued an order in this regard after the weather department's warning of heavy rain… pic.twitter.com/C44oYaTOz5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 25, 2024
गौरतलब है, कि राज्य में मानसून की दस्तक के बाद लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड का खतरा उत्पन्न हो गया है, जिसके कारण पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर मार्ग बाधित होने लगे है। बारिश के लिए जारी अलर्ट के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए हैं और लोगों से तटीय इलाकों और नदियों के पास न जाने की अपील की जा रही है। वहीं तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान मारने लगे है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है, विशेषकर तीन पर्वतीय जिलों चमोली, पौड़ी और बागेश्वर में भारी बारिश होने की आशंका है, वहीं अन्य 10 जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने की घटनाएं हो सकती हैं। भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ और जलभराव हो सकता है। ऐसे इन इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।