मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (23 जनवरी 2023) को देहरादून में उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद द्वारा आयोजित कार्यशाला” में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा, कि हम सब के लिए गौरव का विषय है कि प्रदेश को जैविक कृषि के क्षेत्र में पहचान दिलाने के लिए यह कार्यशाला आयोजित हो रही है। प्राकृतिक कृषि हमारे यहां स्वतः रूप से है और यह हमारी जीवन पद्धति से जुड़ी हुई है।
"सभी मेहमानों का देवभूमि आगमन पर बहुत-बहुत स्वागत। हम सब के लिए गौरव का विषय है कि प्रदेश को जैविक कृषि के क्षेत्र में पहचान दिलाने के लिए यह कार्यशाला हो रही है। प्राकृतिक कृषि हमारे यहां स्वतः रूप से है और यह हमारी जीवन पद्धति से जुड़ी हुई है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/Gxgf1zMScr
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 23, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून स्थित एक होटल में उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग करते हुए अपने संबोधन में कहा, कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को जैविक राज्य के रूप में पहचान दिलाने के लिए प्रभावी पहल की जा रही है। उन्होंने कहा, “कृषि कार्य करने के लिए हमारे पास पर्याप्त भूमि है। जैविकीय उत्पादन के क्षेत्र में हम बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा करने की क्षमता रखते हैं। केंद्र सरकार भी इस दिशा में लगातार सहयोग कर रही है।”
सीएम धामी ने कहा, कि प्रदेश को जैविक कृषि के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर मूवमेंट (IFOAM) जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था के सहयोग से आर्गेनिक कार्यशाला का आयोजन समृद्ध उत्तराखण्ड निर्माण की संकल्पना को सार्थक करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को जैविक कृषि के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर मूवमेंट (IFOAM) जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था के सहयोग से आर्गेनिक कार्यशाला का आयोजन समृद्ध उत्तराखण्ड निर्माण की संकल्पना को सार्थक करेगी।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 23, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा, कि पिछले वर्षों में प्रदेश ने जैविक कृषि के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है। उत्तराखण्ड के 34 प्रतिशत भू-भाग में जैविक कृषि की जा रही है। राज्य सरकार 11 पर्वतीय जिलों को पूर्ण जैविक जनपदों में परिवर्तित करने के लिए प्रयासरत है। सीएम धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी की किसानों को लेकर जो योजनाएं हैं, उन्हें हम अपने राज्य में बढ़ावा दे रहे हैं। इस संगोष्ठी से जो अमृत निकलेगा वो निश्चित रूप से कृषि के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के काम आएगा।”
सीएम धामी ने कहा, “हम सभी प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं, कि पीएम मोदी जी का हमारे राज्य के प्रति विशेष लगाव है। आज प्रधानमंत्री जी के मार्ग दर्शन में हमारी सरकार कृषि, शिक्षा, पर्यटन आदि क्षेत्रों में नवाचार की दिशा में आगे बढ़ रही है। सीएम धामी ने कहा, “आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का किसान प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत में किसानों का अहम योगदान होगा।”