उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परिवहन निगम की बसों में किराये में मिलेगी शत प्रतिशत की छूट मिलेगी। धामी सरकार ने पीसीएस मुख्य परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभ्यर्थी 23 से 26 फरवरी के बीच होने वाली परीक्षा के दौरान उत्तराखंड रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव परिवहन निगम अरविन्द सिंह ह्यांकी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।
Dehradun | The main exam of Uttarakhand PCS exam is starting. In view of this, we have decided that free service will be arranged for all the candidates appearing in this examination in Uttarakhand Transport buses: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/6YXN5RtbyE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 21, 2023
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्य के अंदर और बाहर (परीक्षार्थी के गृह क्षेत्र से परीक्षा केंद्र तक) निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है, कि बीते 12 फरवरी को राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लेखपाल परीक्षा में भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियों को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा दी गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 12 फरवरी को हुई लेखपाल परीक्षा के लिए भी उत्तराखंड परिवहन निगम की 339 बसों में 20 हजार अभ्यर्थियों ने निशुल्क सफर किया था। परिवहन निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तरकाशी में 20 अतिरिक्त बसों को लगाने का जिक्र किया गया था। देहरादून पर्वतीय बस अड्डे पर भीड़ बढ़ने पर निजी बसों और मैक्सी कैब के जरिये भी अभ्यर्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया था।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। आयोग सचिव जीएस रावत के बताया, अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। किसी भी अभ्यर्थी को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है, कि आयोग को पहले पीसीएस मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच करानी थी, लेकिन पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद आयोग ने प्रश्न पत्र नष्ट करने के साथ ही भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी कर दी थी।