इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों का मेडिकल परिक्षण किया जायेगा। उल्लेखनीय है, कि बीते वर्ष श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी और हार्ट अटैक से हुई मौतों के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने इस साल सावधानी बरतते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके अलावा राज्य सरकार यात्रा मार्गो सहित गढ़वाल मंडल की चिकित्सा इकाइयों में 50 हेल्थ एटीएम स्थापित भी किये जायेगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 24 अप्रैल को हेल्थ एटीएम का शुभारंभ करेंगे।
बीते शनिवार 25 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ विनीता शाह और हेवलेट पैकर्ड इंटरप्राइजेज (HPE) के कॉर्पोरेट अफेयर एवं सीएसआर के निदेशक अंकुश मल्होत्रा के मध्य गढ़वाल मंडल में चिह्नित इकाइयों पर हेल्थ एटीएम लगाने के लिए अनुबंध किया गया। राज्य को ये हेल्थ एटीएम कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) योजना के अंतर्गत मिलेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हेल्थ एटीएम की स्थापना चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुद्दृढ करने का महत्वपूर्ण कदम है। सीएम धामी ने कहा, चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी ना हो, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है।
यात्रा मार्गों में हेल्थ ATM होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।
हमें उम्मीद है कि @HPE द्वारा मानस खण्ड स्थित पवित्र स्थानों मानसरोवर यात्रा, बैजनाथ धाम, कैंची धाम, पूर्णागिरी, चितई धाम के लिए भी हेल्थ एटीएम स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 25, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि यात्रा मार्गों में हेल्थ ATM होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। हमें उम्मीद है, कि HPE द्वारा मानस खण्ड स्थित पवित्र स्थानों मानसरोवर यात्रा, बैजनाथ धाम, कैंची धाम, पूर्णागिरी, चितई धाम के लिए भी हेल्थ एटीएम स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिन रात चलने वाले इन हेल्थ एटीएम में 70 प्रकार की जांच की जाएगी। इन एटीएम में लगभग 70 प्रकार की मेडिकल जाँच की जाएगी। बता दें, हेल्थ एटीएम मशीन में टच स्क्रीन के साथ ही कई प्रकार के चिकित्सा उपकरण लगे हुए होते है। जिसकी मदद से बेसिक कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी परिक्षण, गायनोकोलॉजी और बेसिक लैबोरेटरी टेस्टिंग करा सकते है।