प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 अक्टूबर को जनपद पिथौरागढ़ के दौरे पर आ रहे है। इसी बीच मंगलवार (10 अक्टूबर 2023) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तैयारियों का जायजा लेने पिथौरागढ़ पहुंचे। स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का यह उत्तराखण्ड दौरा देवभूमि के विकास को और गति देने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने का कार्य करेगा।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जनसभा के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिथौरागढ़ आगमन पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद सीएम धामी ने नैनीसैनी एयरपोर्ट से लेकर स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी रीना जोशी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
पिथौरागढ़ में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की 12 अक्टूबर को होने वाली जनसभा के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने हेतु निर्देशित किया।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि… pic.twitter.com/3K6PoTSbyu
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 10, 2023
इसके बाद सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के दृष्टिगत पिथौरागढ़ घंटाकरण स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचकर संगठन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक चर्चा की। उन्होंने कहा, कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आगमन हेतु हम सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं समस्त प्रदेशवासी उत्साहित हैं।
#WATCH | Dehradun: On PM Modi's visit to the state on October 12-13, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "It will be a very happy moment for the people of Uttarakhand that PM Modi will be visiting the state…He will also address a huge rally in Pithoragarh. He will also… pic.twitter.com/M3DIReJXpz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 10, 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्टूबर को प्रस्तावित पिथौरगढ़ दौरे के दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली जनसभा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 1200 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। वहीं वीवीआईपी के आगमन के समय निर्धारित सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेंगी। पुलिस कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास स्थित घरों मे किराएदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर रही है। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को जीआईसी मे पार्क किया जाएगा।