प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 दिसंबर 2023) को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ‘उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट- 2023’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पीएम मोदी ने 44000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की अधारशिला रखी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी, नवीन जिंदल समेत कॉर्पोरेट जगत के अन्य निवेशक शामिल हुए। सम्मेलन में तीन केंद्रीय मंत्री, 15 देशों के राजदूत भी शामिल हुए।
तीन विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद पहली बार उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है। कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था, तो अचानक मेरे मुंह से निकला था, कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। मुझे खुशी है, कि अपने उस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में कहा, “हाल ही में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया था। मैं राज्य सरकार और प्रशासन को उनके द्वारा किए गए गतिशील कार्यों के लिए बधाई देता हूं।”
#WATCH | Uttarakhand: "Recently the workers who were trapped in the Silkyara Tunnel were successfully rescued. I congratulate the government and administration of the state for the dynamic work done by them," says Prime Minister Narendra Modi at Uttarakhand's Global Investors… pic.twitter.com/6bXly7h0TE
— ANI (@ANI) December 8, 2023
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं। कोशिश ये है कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए। इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेक इन इंडिया की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए वेड इन इंडिया, शादी हिंदुस्तान में करो। मैं तो चाहूंगा आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिये। अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी यहां होने लग जाएं तो एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा और दुनिया की शादियां यहां होने लग जाएंगी।” “मेक इन इंडिया की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए वेड इन इंडिया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने लखपति दीदी अभियान चलाया है। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जाएगा।