प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल शुभारंभ किया। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, राजसभा सांसद नरेश बंसल की उपस्थिति में वंदे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ के लिए रवाना किया। इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल” का लोकार्पण भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 12 मार्च को कुल 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। राजधानी दून से लखनऊ के लिए स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ किया। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं की शुरुआत की।
#WATCH | Moradabad, UP: Visuals of the first Vande Bharat Train connecting Dehradun and Lucknow.
PM Narendra Modi will conduct the inaugural run virtually today. pic.twitter.com/JpiftibQNG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2024
पीएम मोदी के संबोधन को सुनने और देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर कई एलईडी लगाई गई। पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा, “रेलवे का कायाकल्प भी विकसित भारत की गारंटी है। आज रेलवे में अभूतपूर्व गति से नए रिफॉर्म्स हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “तेज गति से नए रेलवे ट्रैक्स का निर्माण, 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत जैसी नेक्स्ट जेनरेशन ट्रेन्स, आधुनिक रेलवे इंजन्स और कोच फैक्ट्रियां, ये सब 21वीं सदी की भारतीय रेल की तस्वीर बदल रही हैं।
रेलवे का कायाकल्प भी विकसित भारत की गारंटी है। आज रेलवे में अभूतपूर्व गति से नए रिफॉर्म्स हो रहे हैं।
तेज गति से नए रेलवे ट्रैक्स का निर्माण, 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत जैसी नेक्स्ट जेनरेशन ट्रेन्स, आधुनिक रेलवे इंजन्स और कोच… pic.twitter.com/qOi9L7cAJz
— BJP (@BJP4India) March 12, 2024
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “देवभूमि के दो स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ होने से यात्रियों को सस्ती दरों पर दवाएं मिल सकेंगी। केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है।”
इसके साथ ही देवभूमि के दो स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ होने से यात्रियों को सस्ती दरों पर दवाएं मिल सकेंगी। केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) March 12, 2024
दून-लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन में पहली यात्रा के लिए यादगार बनाने के लिए रेलवे ने निशुल्क टिकट मुहैया कराए गए हैं। बता दें, उत्तर रेलवे के देहरादून रेलवे जंक्शन से लखनऊ के लिए नई वंदे भारत का संचालन प्रतिदिन होगा। हालांकि, अभी इसकी समय सारिणी स्पष्ट नहीं है।
उल्लेखनीय है, कि देहरादून से लखनऊ तक का सफर वंदे भारत ट्रेन के संचालन के बाद 8 घंटे का हो जाएगा। अभी तक लखनऊ से देहरादून जाने वाले यात्रियों को देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस से यात्रा करनी पड़ती है। देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस से लखनऊ से देहरादून पहुंचने में 10 घंटे 15 मिनट और जनता एक्सप्रेस से 13 घंटे 20 मिनट का समय लगता है। जबकि वंदे भारत ट्रेन से यह यात्रा महज 8 घंटे 15 मिनट में पूरी हो जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून- लखनऊ वंदे भारत ट्रेन पांच स्टेशनों पर रुकेगी। देहरादून से चलकर वंदे भारत ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और आलमनगर में रुकने के बाद लखनऊ पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन के चलने से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।