उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। आगामी 19 अप्रैल को पहले चरण में राज्य की सभी पांच सीटों पर मतदान होना है। बीते बुधवार को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में रुद्रपुर में दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दृष्टिगत सीएम धामी सभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को 12 बजे रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर उसी दिन राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में जनसभा करेंगे। जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन अप्रैल को पिथौरागढ़ व विकासनगर में जनसभा करेंगे।
गौरतलब है, कि प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए सबसे अधिक डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। पार्टी के इन सुपर स्टार प्रचारकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की सबसे अधिक मांग है। पांचों सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी कम से कम अपने चुनाव क्षेत्रों में इन सभी नेताओं की जनसभाएं आयोजित किये जाने के लिए जोर लगवा रहे है।