देहरादून में आठ दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में 8000 से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है। पीएम मोदी आठ दिसंबर को जब सम्मेलन का उद्घाटन करने पहुंचेंगे, तो उनके स्वागत में 1000 लोगों की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। सम्मेलन के पहले दिन विभिन्न सत्रों में उद्योगपति मुकेश अंबानी गौतम अडानी संजीव पुरी सज्जन जिंदल के साथ ही बाबा रामदेव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के हेलीपैड पर उतर सकते है। इसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल वन अनुसंधान संस्थान पहुंचेंगे, जो लगभग करीब तीन किमी के फासले पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मार्ग पर तकरीबन एक किमी तक हजार लोगों की मानव श्रृंखला के बीच स्थानीय लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन व स्वागत करेंगे।
PM Modi to inaugurate Uttarakhand Global Investors Summit on Friday
Read @ANI Story | https://t.co/ergpKnA03N#PMModi #Uttarakhand #GlobalInvestorsSummit pic.twitter.com/Rqy3RjKzEq
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, निवेशक सम्मेलन में स्पेन, स्लोवेनिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, आस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब व चेक गणराज्य के राजदूतों के सम्मिलित होने की भी संभावना जताई जा रही है। वैश्विक निवेशक सम्मेलन में देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, संजीव पुरी, सज्जन जिंदल, योगगुरु स्वामी रामदेव, बनमाली अग्रवाल व चरनजीत बैनर्जी का संबोधन होगा। कार्यक्रम में सशक्त उत्तराखंड पुस्तक का विमोचन और हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड की लांचिंग वर्चुअल माध्यम से की जाएगी।
वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिसंबर को द्घाटन करेंगे, जबकि नौ दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सम्मेलन के समापन में शामिल होंगे। पार्टी के दोनों दिग्गजों के स्वागत की तैयारियों के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीते मंगलवार को आयोजन स्थल, प्रदर्शनी स्थल और आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, कि हम सबका सौभाग्य है, कि प्रधानमंत्री मोदी हमारा हौसला बढ़ाने और मार्गदर्शन करने देवभूमि आ रहे है।
गौरतलब है, कि धामी सरकार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए भव्य वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन कर रही है। आठ व नौ दिसंबर को प्रस्तावित इस सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं सारी तैयारियों पर पैनी नजर बनाये हुए है, ताकि सम्मेलन में आने वाले हजारों देशी-विदेशी डेलीगेट्स के सामने देवभूमि उत्तराखंड की शानदार तस्वीर उभरे।