देहरादून-मसूरी रोड में ट्रैफिक बाधित कर सड़क पर शराब का सेवन, खतरनाक तरीके से बुलेट चलाने के साथ ही पुलिस को धमकाने के आरोपी यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर उत्तराखंड पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने जिला पुलिस को आदेश जारी किए है। इसके अलावा कुर्की के वारंट हासिल करने के लिए भी पुलिस प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थाना क्षेत्र कैंट द्वारा बॉबी कटारिया की इनाम की फाइल खोल दी है। इसकी एक रिपोर्ट शीघ्र ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के पास पहुंच जाएगी। इसके बाद एसएसपी ने 25 हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया है। वहीं, गैर जमानती वारंट हासिल करने के बाद कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया, कि एक निश्चित अवधि के बाद कुर्की वारंट की अर्जी लगाई जाएगी।
Uttarakhand | SSP Dehradun DS Kunwar says, " Dehradun Police, while obtaining a non-bailable warrant against Bobby Kataria, was raided for his arrest. But since the registration of the case he is on run. So, a reward of Rs 25000 has been declared on the accused Bobby Kataria.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 26, 2022
उल्लेखनीय है, कि सोशल मीडिया पर एक्टिव बॉबी कटारिया के विरुद्ध बीती 21 अगस्त को गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम और अन्य स्थानों पर टीम भेजी थी, लेकिन पुलिस के भय से वह भूमिगत हो गया है। बता दें, इससे पहले बॉबी कटारिया ने आत्म-समर्पण की अर्जी भी अदालत में दाखिल की थी, लेकिन वो न्यायालय नहीं पहुंचा। इसके बाद अब गुरुवार (26 अगस्त 2022) को डीजीपी अशोक कुमार ने जिला पुलिस को बॉबी कटारिया पर इनाम घोषित करने के आदेश दिए है।