
(फोटो साभार : Dehradun Police twitter)
हरिद्वार पुलिस ने CBI के फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम वसीम आजम बताया जा रहा है। पुलिस ने सहारनपुर से आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़कर उगाही करने वाले राजमिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है, कि वसीम फर्जी आईडी दिखाकर लोगों से ठगी करता था। आरोपित से कई तस्वीरें और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए किये है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग चार महीने पहले दिसंबर में हरिद्वार निवासी युवती की सगाई वसीम आजम निवासी ग्राम सधोली कदीम, थाना बेहट सहारनपुर से तय हुई थी। वसीम ने खुद को सीबीआई में डीसीपी बताते हुए वर्तमान में पोस्टिंग पटियाला में होने की बात अपने ससुराल वालों को बताई थी, लेकिन निकाह से दो दिन पहले ही वासिम की पोल खुल गई।
#UttarakhandPolice ने धरा फर्जी सीबीआई डीसीपी, खुद को C.B.I. ऑफिसर बता हरिद्वार निवासी युवती से सगाई की थी। शक होने पर शादी से 02 दिन पहले युवती के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था ।#UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/6qQzuVfUwO
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 3, 2023
युवती के भाई ने बहादराबाद थाने में बीते आठ दिसंबर को आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामला संज्ञान में आते ही पूरे प्रकरण की गहनता से जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने सीबीआई ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगाला। जांच में सामने आया, कि आरोपी वसीम ने फर्जी पहचान पत्र व तस्वीरों के जरिये खुद को डीसीपी बताकर सगाई रचाई थी।
फर्जीवाड़े का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश देना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी, कि आरोपी वसीम आजम को बेहट सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।